किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दिल्ली के 167 रनों का टारगेट किंग्स इलेवन पंजाब(Kings XI Punjab) ने 19 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर केएल राहुल ने तेज शुरूआत करते हुए पंजाब को 3 ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई।
दिल्ली ने बनाए थे 20 ओवर में 166 रन
करुण नायर ने भी फिफ्टी लगाई। इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए। कैप्टन गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। ये उनकी 36वीं हाफ सेंचुरी थी। वहीं रिषभ पंत ने 28 और क्रिस मॉरिस 27 रन बनाए। पहला आईपीएल खेल रहे मुजीब उर रहमान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
Also Read : ‘वर्ल्ड कप 2019 जीतने पर ऑक्सफर्ड स्ट्रीट पर शर्ट उतारकर घूमेंगे विराट’
केएल राहुल ने 14 गेंदों में मारी हफ सेंचुरी
राहुल ने 14 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाकर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। राहुल ने मोहाली में दिल्ली के खिलाफ अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।