उत्तर प्रदेश : सेट्ठी गैंग का मुख्य सुपारी किलर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद(Ghaziabad) जिले की पुलिस ने सेट्ठी गैंग के मुख्य सुपारी किलर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच. एन. सिंह ने शनिवार को बताया, “इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सेठी गैंग के मुख्य शूटर बोबी को एक गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरापुरम स्थित ग्रीन एवेन्यू के पास से बीती रात गिरफ्तार किया है।
उसके पास से पिस्टल, कारतूस और बुधवार को कोर्ट के पास हुई फायरिंग और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद की है।”
Also read : जम्मू एवं कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी ढेर…
उन्होंने बताया, “12 जुलाई को गाजियाबाद न्यायालय से स्कार्पियो से लौट रहे नरेंद्र और मिंटू पर गैंगवार के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी और घायल मिंटू का इलाज चल रहा है।
इस मामले में करीब सात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में शुक्रवार रात बोबी को गिरफ्तार किया गया, जो धर्मवीर सेट्ठी गैंग का शार्प शूटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)