“रंग दे बसंती“ को प्रमोट करने बनारस पहुंचे खेसारीलाल, फैंस के साथ की मस्ती

विविधता, समरसता और एकता का संदेश देती है रंग दे बसंती : खेसारीलाल यादव

0

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुति, निर्माता रौशन सिंह और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती“ बीते शुक्रवार को भारत के लगभग 265 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. प्रमोशन के क्रम में सोमवार को फ़िल्म के सारे कलाकार वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमा हाल पहुंचे. इसमें फिल्म निर्माता रौशन सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह, खेसारीलाल यादव, हिटलर दीदी फेम रति पांडेय, बॉलीवुड अभिनेत्री डायना खान, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा आदि मौजूद रहे. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती की. फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किये.

Also Read : सड़क पर उतरी एबीवीपी, कहा- नीट परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच हो

खेसारीलाल यादव ने कहा की फिल्म “रंग दे बसंती“ की कहानी अद्भुत है जो विविधता, समरसता और एकता का संदेश देती है. यह फिल्म न केवल मनोरंजन के लिए है, बल्कि एक सामाजिक संदेश को भी साझा करती है. जो लोग कहते थे भोजपुरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में नहीं लगती है, उनकी शिकायत भी अब दूर हो रही है. जब आईपीएल में भोजपुरी भाषा को सम्मान मिल सकता है, तो सिनेमाघरों में क्यों नहीं. यह फिल्म आपकी अपनी भाषा की फिल्म है. इसे आप मल्टीप्लेक्स में भी बैठ कर देखिए और खूब आनंद लीजिये. निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि यह भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म है और यह दर्शकों को शानदार मनोरंजन देने वाली है. इसलिए मैं आज पूर्वांचल के लोगों से आग्रह करूंगा कि आप सभी इस फिल्म को जरूर देखें. अब तो यह पीवीआर में भी रिलीज हो चुकी है. फिल्म में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म जगत के नामचीन लोगों ने काम किया है. इसलिए यह अन्य दूसरी फिल्मों से अलग है. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि फिल्म “रंग दे बसंती“ हर मामले में एक बेहतरीन सिनेमा है. इसे हर दर्शकों को देखना चाहिए. यह मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है.

भोजपुरी सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए है तैयार

छोटे पर्दे की चर्चित अदाकारा रति पांडेय ने कहा कि “रंग दे बसंती“ भोजपुरी सिनेमा नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. इस फिल्म में मैं अलग अंदाज में नजर आउंगी. फिल्म से कई अनुभव जुड़े हैं और इसका निर्माण बड़ी बॉलीवुड फिल्म की तरह हुआ है. सभी कलाकरों ने खूब मेहनत की है. मैं सभी दर्शकों ख़ास कर नारी शक्ति से कहना चाहूंगी कि आप इस फिल्म को जरूर देखिए. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री डायना खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सुपर हिट बनाने की अपील की.

“रंग दे बसंती“ भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म

बता दें कि “रंग दे बसंती“ भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है, जिसके निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ. कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सिंगरों की आवाज भी सुनाई देगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More