खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पेरोल, 5 जुलाई को ले सकता है सांसद पद की शपथ

0

Amritpal Singh Parole: असम की जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को चार दिन की पेरोल दे दी गई है. जानकारी मिल रही है कि पंजाब से जीता अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को संसद में शपथ लेगा. इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह पंजाब की खंडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय करीब दो लाख वोट से जीत दर्ज की है.

NSA की तहत जेल में बंद है अमृतपाल सिंह

बता दें कि इस समय खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ जेल में बंद है. लोकसभा चुनाव में अमृतपाल का चुनाव प्रचार उनके परिवार और उनके पंथिक संगठनों से जुड़े लोगों ने किया था. इससे पहले फरीदकोट लोकसभा से सीट से निर्दलीय चुनाव जीते सरबजीत सिंह खालसा ने इशारा किया था कि अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को लोकसभा की अध्यक्ष की चैम्बर में लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ले सकता है. आज इस मामले में सरबजीत सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर इसके बारे में जानकारी दी.

क्या कहता है इनका परिवार?..

बता दें कि वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के मामा ने बताया कि हमे जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है कि अमृतपाल सिंह को सरकार 5 जुलाई को शपथ दिलाने जा रही है. हम चाहते थे कि उनका शपथ ग्रहण तब होता जब सदन में सभी सांसद शपथ ले रहे थे. लेकिन देर आए दुरस्त आए… हम प्रशासन से बात करेंगें कि जब वह शपथ ले तो उनके साथ उनका परिवार मौजूद रहे.

अमृतपाल सिंह के साथी भी लड़ेंगें चुनाव…

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह ने फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. अब अमृतपाल सिंह के तीन साथियों ने पंजाब में आगामी विधानसभा उपचुनावों में गिद्दड़बाहा, बरनाला और बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ये तीनों NSA के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में उसके साथ बंद हैं.

25 पैसे का सिक्का फंसा था सांस की नली में, बीएचयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला

शर्तों के साथ मिली पेरोल…

बता दें कि अमृतपाल सिंह को शर्तों की अनुसार पेरोल मिली है. यह पत्र जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया. यहां से पंजाब सरकार और उसके पश्चात पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर को यह पत्र भेजा था. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ही सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी सिफारिश की गई थी.जिसके पश्चात लोकसभा स्पीकर की तरफ से इसकी मंजूरी दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More