कांग्रेस के प्रदर्शन पर केशव की चुटकी, कहा- बंटे नजर आ रहे सपा और कांग्रेस नेता…
सपा और कांग्रेस नेताओं में फूट – केशव
2027 में 2017 की तरह ही बीजेपी सरकार बनेगी: केशव मौर्य
लखनऊ: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने चुटकी ली है. केशव ने कहा कि आज के प्रदर्शन से साफ हो गया है की अभी से ही सपा – कांग्रेस में फूट हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी से ही संभल मामले में ही सपा और कांग्रेस में फूट हो गई है. उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पत्रकारों से कहा कि सपा कह रही है कि लोकसभा चुनाव में जीत उनके कारण मिली है.
महिला के बाद बुजुर्गों को ‘आप’ की बड़ी सौगात, संजीवनी से होगा मुफ्त इलाज
क्रेडिट लेने की लगी होड़…
केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर सपा और कांग्रेस में होड़ मची हुई है. दोनों ही दल अपने को इस जीत का श्रेय दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी का समाप्तवादी होना तय हैं. इसलिए 2027 में 2017 की तरह ही भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. यह प्रदर्शन खोखला है, न इनके पास कोई नेता है न ही नीति है.
ALSO READ: हाईकोर्ट का आदेश, बहू को देना होगा सास को मेंटेनेंस…
विधानसभा के पास जगह-जगह बैरिकेडिंग…
उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का अधिकार है. प्रदर्शन में सपा के साथ होने की बात पर उन्होंने कहा इस बारे में हमसे मत पूछें. ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद कांग्रेसी नेताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है. इस दौरान उन्हें रोकने के लिए जिलों में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है. वहीं, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों की तैनाती कर दी गई है.