केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महाराष्ट्र में होना था वह हो गया
वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के सवाल पर कहा कि, जो होना था वह हो गया।
उद्धव जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
वहां पर सरकार बनेगी विपक्ष में भाजपा रहेगी।
और जो जनता की समस्या वाह उजागर करेगी।
प्रियंका जी को कहिए रोज व ट्वीट करती रहें
वही प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रियंका जी को कहिए रोज व ट्वीट करती रहें।
जमीन पर कहीं ना जाए वह केवल ट्वीट करती हैं।
संजय जी बयान वीर
संजय रावत के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा की संजय जी बयान वीर हैं।
अपना उनको बयान देने दीजिए।
शिवसेना की अगुवाई में एनसीपी और कांग्रेस समर्थन से सरकार बन रही है।
यह तो तीनों लोगों की कैसी जुगलबंदी रहती है कैसे उनका व्यवहार रहता है वह उन पर निर्भर करता है।
हमारी महाराष्ट्र की जनता के लिए शुभकामनाएं हैं।
और नई सरकार के लिए शुभकामनाएं हैं अच्छे से काम करेगी ऐसी आशा है।
आरएसएस पदाधिकारियों से बात
दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात आठ बजे जब वाराणसी पहुंचे तो रात में ही उनकी मुलाकात आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों संग हरहुआ के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल परिसर में हुई।
यहां पर संघ के सह कर कार्यवाह अखिल भारतीय डा. कृष्ण गोपाल और सह कार्यवाह भैयाजी जोशी समेत अन्य पदाधिकारियों संग परिचर्चा हुई।
परिचर्चा में अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर ही नहीं बल्कि काशी में निर्माणाधीन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारीडोर को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से चल रहे कार्यों के प्रगति की जानकारी भी ली गई।
इस दौरान परिचर्चा में मंदिर निर्माण के अलावा काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जरूरी सुझाव भी दिए गए।
मूल स्वरूप प्रभावित न हो
देर रात तक चली परिचर्चा के दौरान संघ की ओर से मंशा जाहिर करते हुए कहा गया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारीडोर के निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित हो कि उसका मूल स्वरूप प्रभावित न हो और न ही किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाए हो।