केशव प्रसाद मोर्या : खौफ में है सपा, बसपा और कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को कांग्रेस और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना(targeted ) साधा। मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से विकास के रास्ते में रोड़ा बनने का काम करती रही है। डिप्टी सीएम पिछड़ा वर्ग मोर्चा के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भगवान विष्णु का मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं, राहुल गांधी से कह दिया जाय तो हनुमान चालीसा का पाठ ठीक से नहीं कर सकते।
कांग्रेस तो इस लायक भी नहीं है कि…
सपा-बसपा कांग्रेस इस बात से डर रही है कि कहीं मुस्लिम महिलाएं इन पार्टियों को तीन तलाक न दे दें। इसलिए तीन तलाक के अध्यादेश पर हो हल्ला मचा रही है। केशव प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो इस लायक भी नहीं है कि उसकी आलोचना की जा सके। रही बात राहुल गांधी की तो कांग्रेस पार्टी का पद उनकी बपौती है। कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी मानसरोवर की यात्रा कर रहे है
इस दौरान केशव प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने अगर सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं किया होता तो आज राम मंदिर की तरह उसका भी मुकदमा लड़ रहे होते। उन्होंने कहा कि 2017 में 34 विधायक हमारे समाज से हैं, जिनमे 31 विधायक भाजपा और अपना दल गठबंधन के हैं। सीएम योगी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2017 में जब हमने सत्ता संभाली एक करोड़ 74 लाख परिवारों के पास विद्युत कनेक्शन नहीं था।
Also Read : अनूप जलोटा के साथ रिश्ते पर बोले जसलीन के पिता…
अब तक 53 लाख परिवारों तक हमने बिजली पहुँचाई है। 31 दिसम्बर, 2018 में हर घर में बिजली पहुचाएंगे।इस देश में इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था लेकिन गरीबी नहीं हटी। कांग्रेस इस नारे से सत्ता में आती गई।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का विरोध किया था।यूपी सरकार ने गुजरात सरकार को पत्र लिखा है कि सरदार पटेल सरोवर पर यूपी सरकार एक पर्यटन आवास गृह बनाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)