असदुद्दीन ओवैसी के कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
यूपी में कावंड़ियों के ऊपर योगी सरकार हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा करवा रही है. इसको लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिना योगी सरकार का नाम लिए तंज कसा है. ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट्स कर सवाल उठाये हैं. इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है. उन्होंने ओवैसी के बयान को घटिया सोच बताया है. केशव ने कहा ओवैसी तो देशविरोधी बातें करते रहते हैं. कांवड़ियों के स्वागत को लेकर केशव ने कहा कि यह तो भारत की परंपरा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
‘तीर्थयात्रियों की सेवा करना परंपरा है. सेवा का काम करने का सौभाग्य जिन्हें प्राप्त होता है, उसके सुख का अनुभव वे ही कर सकते हैं. वे देश का सौहार्द बिगाड़ने वाली भाषा बंद करें. वह एक सूत्रीय एजेंडा लेकर चल रहे हैं कि एक वोट बैंक खड़ा किया जाए. इस परंपरा को किसी के बयानों से रोका नहीं जा सकता.’
उन्होंने कहा कि
‘ओवैसी का बयान घटिया सोच है. यूपी में सभी धर्मों के लिए उचित स्थान है. कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है. इस पर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.’
बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज भी अदा करे तो बवाल हो जाता है. मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, एनएसए, यूएपीए, लिंचिंग और बुलडोजर का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने पंखुड़ियां बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से इस्तक़बाल किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफ़क़त से पेश आए. दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि कांवड़िया नाराज़ न हो जाएं, उ.प्र हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी.