आखिर क्यों… सीएम के बार- बार कसीदे कस रहे केशव प्रसाद मौर्या..

0

उत्तर प्रदेश भाजपा में अभी अंदरूनी कलह चल रही है या बंद हो गई है. इसका जवाब भाजपाके नेताओं के अलावा किसी के पास हो भी नहीं सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि काफी समय से योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या के बीच काफी टशन की चर्चा थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब पिछले कई दिनों से केशव योगी आदित्यनाथ के तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब केशव ने सीएम योगी की तारीफ की है, उससे पहले उनका रुख सीएम के प्रति बदला हुआ था.

क्या यूपी में होने जा रहा बड़ा बदलाव…

केशव के लगातार बदलते सुर से यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या यूपी में कोई बड़ा बदलाव होने जा रहा है. चर्चा है कि सीएम योगी को बदला जा सकता है और उनके स्थान पर यूपी में किसी पिछड़े दल के नेता को जिम्मा दिया जा सकता है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिला है.

परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम…

बता दें कि, प्रदेश में गद्दी परिवर्तन को लेकर चले कयास अब ख़त्म हो गए है. यहां तक कि केशव प्रसाद मौर्या का रवैया भी सीएम के प्रति बदल चुका है. इससे यह साफ हो गया है कि ठश्रच् हाई कमान अब यूपी में कोई परिवर्तन करने नहीं जा रहा है. यह दूसरा मौका है जब केशव ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार सीएम की तारीफ की है. केशव ने कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम की कई बार तारीफ की.

केशव ने कल्याण सिंह से की योगी की तुलना…

गजब तो तब हो गया जब केशव ने सीएम योगी की तारीफ में उनकी तुलना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से कर दी. केशव ने कहा कि कल्याण सिंह के दौर में प्रदेश में सुशासन की शुरुआत हुई., विकास परियोजनाओं की झड़ी लगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई. बात चाहे राम भक्ति की हो या राष्ट्र भक्ति की कल्याण सिंह ने देश और लोगों की गरिमा की साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया.

ALSO READ: दैनिक जागरण के क्राइम जर्नलिस्ट वेद प्रकाश लल्ला का निधन..

सीएम योगी के नेतृत्व में भी नहीं होता कोई समझौता…

कार्यक्रम में केशव ने कहा कि आज भी सीएम योगी के नेतृत्व में राम भक्ति और राष्ट्र भक्ति में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है. सीएम योगी भी कल्याण सिंह के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है.

ALSO READ : वाराणसी में टास्क और इनवेस्‍टमेंट के नाम पर लाखों की साइबर ठगी का राजफाश,सात गिरफ्तार

साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान…

इतना ही नहीं इन सब के इतर उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने पार्टी के अंदरूनी कलह को लेकर जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि- उनकी समझ के अनुसार सरकार और संगठन में कोई सम्मानजनक साझेदारी नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More