BJP नेता का विवादित बयान – ‘कपड़े खोलने से हो जाएगी पहचान’
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नेताओं के विवादित बयानों पर सोमवार (15 अप्रैल) को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए कई नेताओं के चुनाव प्रचार पर बैन लगाया। लेकिन इसके बावजूद नेताओं की आपत्तिजनक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रहीं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और केरल पार्टी अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने विवादित बयान दिया है। एक चुनावी जनसभी को संबोधित करते हुए उन्होंने मुस्लिमों की पहचान ‘उनके कपड़े खोलने’ से हो जाएगी।
उनका यह बयान मुस्लिमों की खतना प्रथा से जोड़कर देखा जा रहा है। कथित रूप से दिए इस बयान को लेकर श्रीधन पिल्लई विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए।
उठी कड़ी कार्रवाई की मांग-
सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडिया जोर-शोर से वायरल हो रहा है। इस मामले में जब पिल्लई से सवाल किया गया तो उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणी से साफ इंकार किया।
केरल बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव अयोग से इसकी शिकायत की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि पिल्लई का दिया यह बयान एक विशेष समुदाय को टारगेट करता है और उनकी गंदी सोच को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: नेताओं के बिगड़े बोल पर SC की चुनाव अयोग को फटकार, मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: फिर बिगड़े आजम खान के बोल – DM से साफ करवाएंगे मायावती के जूते
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)