केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे 2100 रूपए…
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1,000 रुपये डाले जाएंगे. यह योजना 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए लागू होगी और इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
केजरीवाल ने कहा कि, ”यह योजना दिल्ली की बहनों और मांओं के लिए है और उन्होंने इसे पूरा करने का वादा किया था. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को जहां मंजूरी मिल गई है वहीं आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया. राजधानी की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आएगी. इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, उनके अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा और इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100-2100 रुपये मिलने लगेंगे.”
बीजेपी नेताओं को दिया करारा जवाब
केजरीवाल ने विरोधियों के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, कुछ लोग इसे असंभव मान रहे थे, लेकिन जब उन्होंने कुछ ठान लिया तो उसे पूरा करके दिखाया. उन्होंने बीजेपी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि, उन्हें यह चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अकाउंट के जादूगर हैं और जानते हैं कि पैसे कहां से लाने हैं, कहां बचाने हैं और कहां खर्च करने हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि यदि उन्होंने कहा तो वे यह योजना पूरी करेंगे, और यह योजना आज से लागू हो चुकी है.
एक बड़ी घोषणा और की…
इसके साथ ही केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि, चुनाव से पहले ही महिला सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस दौरान महंगाई को लेकर कई महिलाओं ने उन्हें बताया कि 1,000 रुपये पर्याप्त नहीं होंगे. इस पर केजरीवाल ने ऐलान किया कि, अब रजिस्ट्रेशन 2,100 रुपये का होगा. इस योजना का ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है, जहां आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है. दिल्ली सरकार की योजना है कि वे महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाएं और इसके साथ ही आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख मुद्दा बनाएं.
Also Read: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, फरार हुए आरोपी सास और साला, वीडियो वायरल…
जानें किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ ?
आपको बता दें कि, इस योजना के लिए कुछ शर्तें लागू की गई है, जिसके तहत महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा सकेगा. इन शर्तों में पहली शर्त यह है कि, लाभार्थी महिला दिल्ली की ही रहने वाली हो और 18 साल की उम्र पार कर चुकी हो. साथ ही महिला के पास दिल्ली मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए. वहीं इस योजना का लाभ आयकर जमा करने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा. इस योजना के लिए महिलाएं कल से आवेदन कर सकेगी.