केजरीवाल ने उगला जहर, पुतिन और शेख हसीना से की मोदी की तुलना
पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना रूस के पुतिन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की है. जिन्होंने विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के बाद सत्ता हासिल की थी.
फिरोजपुर में BJP पर किया प्रहार…
बता दें कि, पंजाब के फिरोजपुर में व्यापारियों और उधोगपतियों से मुलाकात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि- मैं आप सभी से देश बचाने की अपील करना चाहता हूँ. क्योंकि देश में 16 मार्च को अचार संहिता लागू हुई और मुझे 21 मार्च को जेल में डाल दिया गया. इतना ही नहीं हमारी पार्टी के चार बड़े नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को झूठे केस में जेल में डाल दिया गया. पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में डालने के बाद कहा कि ” आओ अब चुनाव लड़ते हैं”.इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना और NCP को दो गुटों में बाँट दिया और उनका चिन्ह छीन लिया और कहा कि अब आओ चुनाव लड़ो.
पाक के इमरान खान का किया जिक्र…
इतना ही नहीं केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व सीएम इमरान खान का जिक्र करते हुआ कहा कि पाकिस्तान सेना ने इमरान को जेल में डाल दिया और चुनाव कराया जिसके बाद उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. वहीं, बांग्लादेश की शेख हसीना ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया और चुनाव जीत लिया …जबकि रूस में इसी तरह पुतिन ने किया और सत्ता हासिल की.
हम तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे …
केजरीवाल ने कहा कि हमें देश का लोकतंत्र बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हराना होगा. अगर इस बार हम मोदी को नहीं हरा पाए तो देश तानाशाही की और बढ़ जाएगा. देश में तानाशाही बचाने के लिए हम एक वक्त का खाना छोड़ सकते हैं लेकिन तानाशाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगें. उन्होंने कहा कि मैं यहाँ अपने नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आया हूँ और लोकतंत्र को बचाने की ताकत इस देश के मतदाताओं में है.
वाराणसी में भाजपा के शीर्ष नेता ने संभाली चुनावी कमान, मंदिरों में टेका मत्था…
BJP के अहंकार को तोडना जरूरी….
केजरीवाल ने BJP पर दुस्साहस और अहंकार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ” वे कह रहे हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. क्या वे अब भगवान से भी बड़े हो गए हैं. भगवान ने ब्राह्मण बनाया और हम सब को इस गृह में लेकर आए लेकिन BJP के अनुसार वे भगवान से भी बड़े हैं. इसलिए हमे उनके अहंकार को तोड़नी की जरूरत है.