कुमारस्वामी ने ‘आप’ का काटा पत्ता, शपथग्रहण समारोह में न्यौता नही
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जेडीएस नेता कुमार स्वामी बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण को विपक्षी एकता का शो बनाने की तैयारी हो रही है। जिसमें बीजेपी के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश हो रही है। कोशिश यह भी है कि इसके जरिए 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का नेरेटिव सेट किया जाए।
बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना जैसी बात है
लेकिन आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को इस शपथ ग्रहण के हालांकि आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेताओं की आज तक कभी जेडीएस के किसी नेता से कोई संपर्क नहीं हुआ और ऐसे में शपथ ग्रहण के इनवाइट की सोचना बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना जैसी बात है।
Also Read : दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई, मौत
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘जब उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया उस वक्त सबसे पहले हमने ही इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, हमने कर्नाटक में भी कहा कि गलत हो रहा है, बिहार में जब गलत हो रहा था तब भी हमने कहा गलत हो रहा है। लेकिन जब हमारे 21 संसदीय सचिवों को गैरकानूनी तरीके से हटाया गया तो कांग्रेस ने ताली बजाई। हमारे सीएम के खिलाफ सीबीआई, ईडी सहित सभी सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग किया गया तो कांग्रेस ने तमाशा देखा।’
दोनों की विचारधारा एक सी है
सौरभ ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है और हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम लार्जर डेमोक्रैटिक इंटरेस्ट में अपनी बात कहते रहेंगे। आप नेता ने कहा कि कांग्रेस ने भी सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया था और बीजेपी भी वही कर रही है, उन दोनों की विचारधारा एक सी है। लेकिन बड़े ध्येय के लिए हम अपनी बात कहते रहेंगें, भले ही उससे किसी को भी फायदा हो रहा हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)