CM पद से केजरीवाल का इस्तीफे का एलान, इनको मिल सकती है कुर्सी
केजरीवार ईमानदार है या गुनाहगार....
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वह दो दिन बार यानि मंगलवार को अपने सीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो आप मुझे वोट दे देना. उन्होंने कहा- मैं आज आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आय हूं. मैं आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनहगार. … मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवार ईमानदार है या गुनाहगार. दोस्तों, मैं दो दिन बार सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं.
जनता के फैसले तक सीएम की कुर्सी मंजूर नहीं…
इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा दूंगा. और आपके कह रहा हूं कि मैं अब कुर्सी में तब तक नहीं बैठूंगा जब तक की जनता इसका फैसला नहीं कर देती है. अब मैं जनता के बीच घर- घर, गली- गली जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.
ईमानदार हैं तो वोट देना, नहीं तो….
केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना नहीं तो मत देना. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपका एक- एक वोट मेरी ईमानदारी का प्रमाण होगा और अगर आप मेरे को जिताओगे तो मैं सीएक की कुर्सी पर बैठूंगा नहीं तो नहीं बैठूंगा.
कार्यकर्ताओं को दी सलाह…
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल पहली बार पार्टी दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ” भगत सिंह की जेल डायरी” पढ़ने की सलाह दी. केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल में काफी वक्त मिला. उस दौरान मैंने गीता पढ़ी, रामायण पढ़ी, राजनीति की किताबें, स्वतंत्र आंदोलन की किताबें पढ़ी लेकिन इस किताब में जो है वो कहीं नहीं है.
बता दें कि जनसभा में ” भगत सिंह की जेल डायरी ” दिखते हुए उन्होंने कहा कि इसे मैंने कई बार पढ़ी है. इसको जरूर पढ़ना, खरीद कर पढ़ना. भगत सिंह जब आज से 90-95 साल पहले जेल में बंद थर तब उन्होंने जेल में रहते हुए कुछ लेख लिखे थे जो कि इसमें लिखे है. जेल से उन्होंने कई खत लिखे जो उनके साथियों और युवाओं के लिए थे.
ALSO READ: ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा.’- केजरीवाल
17 सितम्बर की तारीख क्यों…
गौरतलब है कि इस दिन पीएम मोदी का जन्मदिवस होता है. और इसी दिन को केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए चुना है ताकि केजरीवाल पीएम के जन्मदिन का जश्न फीका कर सके और लोगों को बता सके कि आज देश में मीडिया मोदी के अलावा और किसी को दिखाना नहीं चाहती है.
ALSO READ: वाराणसी: काम का बोझ, BHU इमरजेंसी के पास नर्सिंग स्टाफ विरोध प्रदर्शन पर उतरे
इन लोगों को मिल सकती है सीएम की कुर्सी …
बता दें कि केजरीवाल के एलान के बाद अब सीएम पद के लिए दावेदारों की चर्चा शुरू हो गयी है. लेकिन पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस पद के लिए आतिशी मर्लेना, सौरभ भारद्वाज और कई नेता शामिल है. लेकिन अभी यह कहना जल्दी होगा क्योंकि केजरीवाल ने दो से तीन दिन में विधायकों की बैठक बुलाने को कहा है और कहा है कि इस बैठक में सीएम के नाम का एलान हो जाएगा.