तुलसी पूजन में इन बातों का रखें ख्याल, वरना पाप में बदल सकता है पुण्य
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत खास और पूजनीय होता है, तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बहुत प्यारा होता है, इसलिए इसे हरिप्रिया भी कहा जाता है. हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए और इसे नियमित रूप से पूजा जाना चाहिए. माना जाता है कि जिन घरों में तुलसी को जल और नियमित रूप से पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है. तुलसी के पत्तों में कई औषधीय गुण भी हैं. तुलसी की पूजा और रखना घर से बुरी ऊर्जा को बाहर निकालता है. वही तुलसी का पूजन करने से मनोकामना भी पूरी होती है.
मान्यता है कि, तुलसी के पौधे में तीनों देवताओं का वास माना जाता है, तुलसी की पूजा करने से सभी देवता जल्दी प्रसन्न होते है. ऐसी मान्यता है कि, ऐसे घरों में अक्सर क्लेश, दरिद्रता और बुरी ऊर्जा होता है. ये सब वहां पर तुलसी का पौधा लगाकर और नियमित रूप से पूजा करने से दूर हो जाते हैं.
तुलसी पूजन के समय इन मंत्रों का करें जाप
तुलसी के पौधे को सुबह-शाम जल और दीपक जलाने से घर को सुख-समृद्धि और संपन्नता मिलती है और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. तुलसी की पूजा के दौरान तुलसी मंत्र का जाप करने से धन की समस्याएं दूर हो जाती हैं और साथ ही इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए- मंत्र: महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
शास्त्र कहते हैं कि एकादशी, रविवार, ग्रहण या संक्रांति के दिन शाम को तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए.
तुलसी के पौधे से पत्ते तोड़ते समय उंगलियों के छोर का प्रयोग करना चाहिए, नाखून नहीं.
तुलसी के पत्तों को भगवान विष्णु, श्री कृष्ण और हनुमान जी की पूजा करते समय प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि इन देवों को भोग में तुलसी के पत्ते देने से वे प्रसन्न होते हैं.
तुलसी के पत्तों को भगवान शिव और गणेश जी की पूजा में लगाना वर्जित है, यही कारण है कि तुलसी के पत्ते गणेश जी को नहीं अर्पित करने चाहिए.
तुलसी के पौधे को नहाए बिना छूना नहीं चाहिए। इससे पौधा सूख जाता है और पाप के भागी बनता है. यही कारण है कि नहाने के बाद ही तुलसी का पौधा छुएं.
Also Read: Horoscope 12 September 2024: धन योग से इन राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा
तुलसी पूजन का क्या है महत्व ?
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना जाता है, घर में इसे लगाकर पूजा करना शुभ माना जाता है. तुलसी की पूजा करने से कई फायदे होते हैं. तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का स्थान मानते हैं, इसलिए इसकी पूजा धन और समृद्धि लाती है. तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है. तुलसी के पत्ते बहुत औषधीय हैं, इनका सेवन करने से कई बीमारियां दूर होती हैं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों तुलसी को बहुत प्रिय है, इसलिए इसकी पूजा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.