काठमांडू – नेपाल जा रही भारतीय बस नदी में गिरी

0

नई दिल्ली: नेपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर यूपी से 40 पर्यटकों को लेकर नेपाल जा रही एक बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी नंबर की यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि मौके पर राहत कार्य जारी है.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

गौरतलब है की हादसे की जानकारी होने के बाद स्थानित लोग और पुलिस ने मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इस बचाव कार्य में 16 लोगों को सुरक्षित निकला गया है जबकि मौके पर 14 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है. जानकारी मिल रही है की स्थानित प्रशासन बीएस के नदी में गिरने की जांच कर रहा है. प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक उपाय किए हैं और राहत कार्य को प्राथमिकता दी है.

ALSO READ: पुलिस भर्ती परीक्षाः वाराणसी में कड़े इंतजाम, परिंदा भी मार न सके पर

तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही का बयान…

हादसे की जानकारी के बाद तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास बस नदी में गिर गई. स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं. सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है. बस का नंबर यूपी एफटी 7623 बताया जा रहा है. आगे की जानकारी का इंतजार है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More