बैडमिंटन : कश्यप, समीर का अमेरिका क्वार्टर फाइनल में होगा सामना
भारतीय बैडमिटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप(Parupalli Kashyap) और समीर वर्मा(Sameer Verma) यहां जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
इसके अलावा, एच.एस. प्रणॉय ने भी अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
Also read : योगी सरकार कराएगी गोमती रिवर फ्रंट की सीबीआई जांच
कश्यप ने जहां तीसरे दौर में श्रीलंका के खिलाड़ी निलुका करुनारत्ने को सीधे गोमों में 21-19, 21-10 से मात दी, वहीं समीर ने ब्राजील के बैडमिंटन खिलाड़ी येगोर सोएल्हो को 18-21, 21-14, 21-18 से हराया।
प्रणॉय का सामना तीसरे दौर में नीदरलैंड्स के मार्क कालजॉव से हुआ। उन्होंने इस मैच में मार्क को 21-81, 4-21, 21-16 से मात दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)