अच्छी खबर : पर्यटकों के लिए खुले कश्मीर के दरवाजे
कश्मीर जाने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। अब पर्यटक बिना किसी पाबंदी के निडर होकर कश्मीर में घूम सकेंगे। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने सभी जरूरी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है।
धरती का स्वर्ग कहलाने वाले जम्मू कश्मीर आज से फिर सैलानियों के लिए खुल गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज से सैलानी घाटी की सैर कर सकेंगे और निडर होकर घूम सकेंगे।
जी हां, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के पहले पर्यटकों को कश्मीर छोड़ने की एडवाइडरी वापस ले ली है। एडवाइडरी वापस लेने के साथ ही राज्य सरकार ने सैलानियों को सभी जरूरी सहायता देने का ऐलान किया है।
आतंकी खतरे के चलते लौटाए गए थे पर्यटक-
जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत अस्थायी तौर पर मिले विशेष दर्जे को खत्म किए जाने से 3 दिन पहले 2 अगस्त को एडवाइडरी जारी कर पर्यटकों से जल्द से जल्द घाटी से लौटने को कहा गया था। तब आतंकी खतरे को कारण बताया गया था।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते सोमवार को घाटी में गृह विभाग की ओर से जारी ट्रैवल एडवाइडरी को हटाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में खूब आ रहे विदेशी पर्यटक, डल झील गुलजार
यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की वो रात, ऐसे हुए थे दुश्मन नेस्तनाबूत