मोबाइल पोस्टपेड सेवा शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही SMS सेवा बंद
कश्मीर घाटी में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल होने के कुछ ही घंटों बाद एहतियात के तौर पर एसएमएस सेवा बंद कर दी गयी।
कश्मीर में सोमवार मध्याह्न को 72 दिनों बाद पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी थी जबकि इंटरनेट अभी भी बंद है।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शाम 5 बजे एसएमएस सेवा बंद कर दी गयी।
पोस्ट पेड मोबाइल सेवा से वंचित उपभोक्ता-
40 लाख उपभोक्ताओं की पोस्ट पेड मोबाइल सेवा शुरू होने की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी क्योंकि प्रतिबंध की अवधि में मोबाइल का बिल जमा न होने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को सेवा से वंचित रहना पड़ा।
सोमवार देर शाम तक और मंगलवार की सुबह से ही दूरसंचार कंपनियों के बाहर पोस्ट पेड मोबाइल का बिल जमा करने वालों की लंबी कतारें देखी गई।
इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध न होने की शिकायत की।
गौरतलब है कि घाटी में लैंडलाइन सेवा बहाल होने के बावजूद इंटरनेट सेवा पर अभी भी पाबंदी है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : पर्यटकों के लिए खुले कश्मीर के दरवाजे
यह भी पढ़ें: कश्मीर में खूब आ रहे विदेशी पर्यटक, डल झील गुलजार