कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान की ओर बढ़ रहे : राजनाथ

0

यह अच्छी खबर है। काश ऐसा हो जाता। आज कश्मीर जिस स्थिति में है, एक समाधान निकलना ही चाहिये। अब तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर के विवादित मुद्दे का ‘स्थायी समाधान’ खोज लिया है और देश की भौगोलिक सीमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजनाथ ने कश्मीर समस्या पर बातचीत के लिए अलगाववादी संगठनों को आमंत्रित करने की बात खारिज करते हुए कहा कि जो भी ‘विकास और शांति’ पर बात करना चाहता है, उसका स्वागत है।

राजनाथ ने कहा, “हमने कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए स्थायी समाधान खोज लिया है। इस पर पहल शुरू कर दी गई है। हम आगे बढ़ रहे हैं।”

भाजपा द्वारा केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में जम्मू एवं कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

जब उनसे आईएएनएस ने पूछा कि क्या यह स्थायी समाधान ‘राजनीतिक’ होगा तो उन्होंने कहा, “अभी इस पर सार्वजनिक तौर पर बात करना जल्दबाजी होगी। मैं इस पर मीडिया से चर्चा नहीं करना चाहता।”

हुर्रियत नेताओं से बातचीत की संभावना पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी खास व्यक्ति या संगठन को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

राजनाथ ने कहा, “हमने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया। पिछले साल मैं कश्मीर गया था और वहां सभी पक्षों से बात करने के लिए तीन दिन रुका था। जो वार्ता करना चाहते हैं, वे आगे आएं। यहां तक कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खुद अलगाववादियों को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन..”

उन्होंने कहा, “कश्मीर जल रहा है और यह दशकों पुरानी समस्या है।”

कश्मीर में हाल के वर्षो में बिगड़े हालात के लिए राजनाथ सिंह ने बढ़ते चरमपंथ को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, “चरमपंथ का प्रसार अब एक वैश्विक घटना बन चुकी है। हम इससे भली भांति परिचित हैं और हम इस पर काबू पा लेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार कश्मीर के ताजा हालात से निपटने में राज्य सरकार की कार्रवाई से खुश है, तो उन्होंने कहा, “इसे लेकर नाखुश होने जैसी कोई बात ही नहीं है।”

कश्मीर में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद फिर से हालात अस्थिर हो गए हैं।

भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “बट ने जब सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाई, तभी उसका अंजाम लिखा जा चुका था और हिंसा अपनाने वाले किसी भी व्यक्ति का यही सच होगा।”

भाजपा नेता ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, “जो भी हथियार उठाएगा, मारा जाएगा। उन्हें मरना ही होगा।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More