दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, “शोपियां में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन जारी है।”
मुठभेड़ शनिवार शाम शुरू हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कश्मीर का शोपियां जिला आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है।
शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.94 करोड़ के पार
यह भी पढ़ें: मस्जिद में छुपे थे आतंकवादी, बिना किसी गोलीबारी के सुरक्षाबलों ने किया ढेर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]