डोले पर सवार होकर नगर का जायजा लेंगे काशी के कोतवाल, किन्नर करेंगे अगुवाई
वाराणसी में काशी कोतवाल बाबा कालभैरव चार दिसम्बर को डोले पर सवार होकर काशी का जायजा लेंगे. बाबा कालभैरव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उनकी भव्य डोला यात्रा निकाली जाती है. खास यह कि इस डोला यात्रा की अगुवाई किन्नर समाज के लोग करेंगे. इसमें काशीवासियों के अलावा धर्माचार्य, साधु भी रहेंगे. सभी आयोजन बड़ी पियरी चौखंडी वीर स्थित बाबा श्री कालभैरव के मंदिर से किये जाएंगे.
Also Read : BHU : सम्बद्ध महाविद्यालयों का दीक्षांत समारोह अलग से कराने के विरोध में उतरे छात्र
अष्टभैरव की झांकी व भूत-प्रेत संग निकलेगी शोभायात्रा
पांच दिसंबर को अष्ट भैरव पूजन होगा और मध्य रात्रि 12 बजे महाआरती होगी. छह दिसम्बर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. भक्तों में प्रसाद वितरण के लिए भंडारा लगाया जाएगा. आयोजन समिति के अनुसार चार दिसम्बर की दोपहर 12 बजे बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में पंचदेवता स्वरूप अष्ट भैरव झांकी, हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैल, लाग विमान, काली प्रतिमा, औघड़ भूत प्रेतों के स्वरूपों की टोली, निशान ध्वज आदि होंगे.
मुख्य अतिथि होंगे अविमुक्तेश्वरानंद गिरी
शोभायात्रा के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गिरी होंगे। उनके साथ संत-महंत भी रहेगे. बता दें कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देवाधिदेव महादेव की क्रोधाग्नि से प्रकट बाबा भैरवनाथ का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है. पांच दिसम्बर को भैरव प्राकट्योत्सव को महाभैरवाष्टमी के रूप में मनाया जाएगा.