काशी की 2 खिलाड़ी बहनों का पुलिस विभाग में हुआ चयन

स्विमिंग की खिलाड़ी काशी की दो बेटियों का हुआ पुलिस विभाग में चयन

0

वाराणसी। मारी छोरिया छोरों से कम नहीं है यह दंगल फिल्म का डॉयलाग है लेकिन वाराणसी की दो बेटियों ने इस कथन को सौ फीसदी सत्य कर दिखाया है। वाराणसी की रमापुरा की रहने वाली नैंसी पटेल और मुस्कान पटेल को कल लखनऊ के लोकभवन सभागार में योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल के पद पर ज्वॉइनिंग लेटर दिया गया। दोनों खिलाड़ी बहनों के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है परिवार में जश्न का माहौल है दोनों बहने तैराकी में नेशनल के सेलेक्शन के कागार पर हैं।

वाराणसी के एक साधारण परिवार की दोनों बहने स्विमिंग में रोज नया कीर्तिमान गढ़ रही है। संसाधनों का अभाव भी दोनों बहनों का रास्ता नहीं रोक पाया। ख़ुशी और मुस्कान दोनों चचेरी बहनें है। दोनों का शौक स्विमिंग है जुनियर वर्ग में अब तक जिला, मंडल और राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं में इन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। दोनों बहने स्विमिंग के सभी विधा फ्री स्टाइल, बटर स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक में पारंगत है। देश के लिए मेडल जीतने का लक्ष्य बनाकर दोनों बहने 2011 से पानी में कड़ी मेहनत कर रही है।

 

कुश्ती का शौक बना जुनून

चार साल पहले सिर्फ शौक के लिए तैराकी की शुरुआत करने वाली दोनों बहनों के लिए ये खेल कब जुनून बन गया पता ही नहीं चला। दोनों बहनों का कहना है कि अब उनका बस एक ही सपना है देश के लिये मेडल जितना। दोनों बहनों ने 2012 में पहली बार मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। इसके बाद कामयाबी का जो सिलसिला शुरु हुआ वह आज भी जारी है। 2013 में मंडलीय प्रतियोगिता में दोनों बहनों ने सोने का तमगा हासिल किया। 2014 में कानपुर में आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल की। 17 ,18 सितंबर गाजियाबाद में आयोजित प्रदेशीय महिला तैराकी प्रतियोगिता में मुस्कान ने दो गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज और ख़ुशी ने दो गोल्ड, तीन ब्रॉन्ज जीतकर अपना लोहा मनवाया। अब तक जूनियर में खेल रही ख़ुशी मुस्कान ने 21 सितंबर को लखनऊ में आयोजित सीनियर स्टेट ओपन प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल हासिल किया और बनारस की टीम चैम्पियन हुई। दोनों बहने 29 से 1 अक्टूबर तक लखनऊ में होने वाले स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में भी मेडल लाईं।

also read : टीवी इंड्रस्ट्री की वो अभिनेत्री जिसने ग्लैमर और हॉटनेस में उर्फी जावेद को छोड़ा पीछे..

मीडिल क्लास परिवार से हैं दोनों बहने

एक ही परिवार के  दो सगी बहने मुस्कान पटेल और नैंसी पटेल ने मेहनत के दम पर पुणे में होने वाले अंडर 15 नेशनल तैराकी चैम्पियनशिप में जगह बनाया। मुस्कान के पिता सुजीत पटेल और बड़े भाई अजीत पटेल  दोनों ने बताया कि इससे पहले स्टेट और स्कूल चैंपियनशिप में कई गोल्ड और ब्रांच मेडल जीता है दोनों ने। अजीत पटेल ने बताया गरीबी और मुफलिसी के बावजूद दोनों बेटियों को अच्छे कोच से ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है, ताकि एक दिन देश का नाम रोशन करें ।

साल 2011 से दोनों बहनों ने शुरु किया स्विमिंग

बड़े  पिता अजीत ने बताया कि वो मामूली से सेल्समैन हैं। साल 2011 में दोनों को दरभंगा घाट पर प्रैक्टिस को लेकर गया था। तब से दोनों ने तैराकी में अपना कैरियर चुन लिया । पढाई के साथ दोनों शाम को दो घंटे जमकर अभ्यास करती है । पुणे राष्ट्रीय गेम में भेजने के लिए भी पैसे नहीं थे । बाबा विश्वनाथ ने इंतजाम किया जीवन संघर्षों से भरा है  हिम्मत नहीं हारना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में दोनों बेटिया देश की जल परी बने यही सपना है । मुस्कान ने बताया कि कॉस्ट्यूम भी काफी महंगा आता है। पिता और परिवार ने हम दोनों बहनों पर भरोसा किया है, एक दिन हम दोनों देश के लिए खेलें यही सपना है । काशी में नया इतिहास रचना चाहती है

 

also read : स्ट्रीट-स्टाइल में घर पर बनाएं चिली चीज़ नूडल्स , जानें क्या है रैसिपी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More