Kashi Vishwanath Dham: नये साल पर सावन की तरह झांकी दर्शन कर सकेंगे दर्शनार्थी
नये साल पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ की व्यवस्था और जगह-जगह जश्न की तैयारियों, हुड़दंग पर काबू करने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाहर से आनेवाले वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है. होटलों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं की जांच की जा रही है.
Also Read : Varanasi : रिंग रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, अफरातफरी
काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर सावन सोमवार जैसी व्यवस्था लागू रहेगी. भारी भीड़ और दर्शनार्थियों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन या अन्य सामान नहीं जाएगा सिर्फ श्रद्धालु दर्शन करने जा सकते हैं.
मंडलायुक्त ने अफसरों के साथ की बैठक, सुरक्षा पर विशेष ध्यान
इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा और दर्शनार्थियों की सुविधा की तैयारियों पर चर्चा की. फिलहाल यह तय हुआ कि दर्शनार्थी बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का झांकी दर्शन ही कर सकेंगे. मंदिर के गेट तक कोई वाहन नही आने दिया जाएगा. उधर, बाहर से काशी आनेवाले लोग वाराणसी जंक्शन, रोडवेज, वाराणसी सिटी, काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन से ही आएंगे. ऐसे में उधर से आनेवाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
बाहर से आनेवाले यात्रियों पर कड़ी नजर
इसके अलावा आसपास के जिलों और यूपी की सीमा से सटे बिहार के लोग निजी या सवारी वाहनों से आएंगे. इसलिए एहितयात के तौर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है. सिगरा पुलिस शनिवार को वाहनों की चेकिंग करती रही. अन्य थाना क्षेत्रों में भी चेकिंग शुरू कर दी गई है. होटल, लाज संचालकों को हिदायत दी गई है कि बिना सही पहचान के किसी को अपने यहां न ठहराएं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां तैयार हैं. नये साल पर संकटमोचन मंदिर में भी दर्शनार्थियो की भारी भीड़ होती है. ऐसे में लंका पुलिस को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराने के साथ यातायात प्रबंध किये जा रहे हैं.