काशी विश्वनाथ: विदेशी श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, अब 600 में कर पाएंगे सुगम दर्शन

0

काशी विश्वनाथ: विदेशी श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ धाम में अब आसानी ने दर्शन मिल पाएंगे, विदेश से आने वाले सनातनी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आसान दर्शन की व्यवस्था की गई है. मंदिर की वेबसाइट पर विदेशी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन की व्यवस्था की गई है. द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रधान बाबा विश्वनाथ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. मंदिर न्यास ने भीड़ के दबाव को देखते हुए विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आसान दर्शन की शुरुआत की है. जिसके चलते विदेशी पर्यटक 600 रुपये खर्च कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. विदेशी पर्यटकों को ओरिजिनल पासपोर्ट लेकर आना होगा.इसके अलावा मंदिर की ओर से दर्शन पूजन के लिए अंगवस्त्रम और प्रसाद दिया जाएगा.

इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि, सनातनी हिंदू श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति होगी, बाकि अन्य को बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु मंदिर के हेल्पडेस्क काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं, जल्द ही टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी. छह वर्षों में 139 देशों से सनातनी श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई है. जनवरी 2023 से मई अप्रैल 2024 के बीच विदेशी पर्यटकों की संख्या पांच गुना से अधिक बढ़ी है.

काशी में सर्वाधिक अमेरिकी विदेशी श्रद्धालु

काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए अमेरिकी शिवभक्तों की संख्या सबसे अधिक है. इटली दूसरे स्थान पर है, रूस तीसरे स्थान पर है, मलेशिया चौथे स्थान पर है और स्पेन पांचवें स्थान पर है. वही मंदिर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 से 31 मार्च 2024 तक 10.2 प्रतिशत अमेरिकी, 9.78 प्रतिशत इटली, 9.62 प्रतिशत रूस, 7.64 प्रतिशत मलेशिया और 7.18 प्रतिशत स्पेन के श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके अलावा ब्रिटिश श्रद्धालुओं की संख्या 4.02%, जापान की 4.17% और फ्रांस की 6.86% रही थी. इसके अलावा, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, बांग्लादेश और बेल्जियम सहित 139 देशों से लोग काशी विश्वनाथ धाम आते हैं.

Also Read: डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

काशी विश्वनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा

-2006 में 139 देशों से श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया
-05 साल में विश्वनाथ मंदिर में चार गुना से अधिक विदेशी सैलानियों की संख्या हुई
-जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच, पांच गुना से अधिक विदेशी पर्यटकों ने आगमन किया
-मार्च 2024 तक रूस से आए सबसे ज्यादा पर्यटक
-2023 में सबसे ज्यादा अमेरिकी
-2022 और 2021 में बाबा के धाम में सबसे ज्यादा रूसी श्रद्धालु पहुंचे

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More