साल 2025 में इन सौगातों से दमकेगी काशी, पर्यटन विकास को लगेंगे पंख

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2025 में पर्यटन के विकास के पंख लगेंगे. वर्षों से चल रहे दो बड़ी परियोजनाएं पूरी होंगी. यूपी के सबसे बडे रोपवे का संचालन शुरू होने के साथ ही गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी मुकाम पर पहुंचेगा. हालांकि काशी किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन विकास के पथ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान को और मजबूती मिलेगी. बाबा विश्वनाथ को भिक्षा देने वाली माता अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर स्वर्णमंडित होगा. इससे शहर की आभा और दमक उठेगी.

गंजारी स्टेडियम के बनने से पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र विकसित होगा. यह देश का पहला स्टेडियम होगा जिसके भवन व डिजाइन में बाबा विश्वनाथ और उनकी नगरी की झलक देखने को मिलेगी. एक साथ 30 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकेंगे. 451 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम के प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन आकार लेगी.

यूपी विधानसभा चुनाव के कारण काशी रोपवे परियोजना में देरी

कैंट से गोदौलिया की राह आसान करेगा रोपवे

इसी प्रकार देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का संचालन मई 2025 तक शुरू होने की उम्मी द है. कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बनने वाले रोपवे की लंबाई 3.75 किमी है. 153 ट्राली का संचालन होगा. 16 मिनट में यह यात्रा पूरी होगी. कैंट के सेकेंड इंट्री द्वार का विस्तार होगा. इसी के साथ रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा. राजघाट के पास रेल रोड ब्रिज की नींव रखी जाएगी. ककरमत्ता रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनेगा.

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

मानसिक अस्पताल परिसर पांडेयपुर में 400 बेड का मेडिकल कॉलेज मिलेगा. मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक काम शुरू होगा. आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर यूनिट की सुविधा मिलेगी. नेशनल जीरियाट्रिक सेंटर से बुजुर्गों की देखरेख आसान होगी. शहर के दो प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर डायलिसिस की निशुल्क सेवा शुरू की जाएगी.

Vande Bharat Train: बिहार से नए 4 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना गया टाटा वाराणसी  देवघर हावड़ा और भागलपुर जाना आसान - New 4 Vande Bharat Express from Bihar  easy to go to
नए साल में वंदे भारत के रूप में एक और सौगात

गुजरते साल में वाराणसी को रेल परिवहन में कई सौगातें मिली. एक के बाद एक बनारस की झोली में देश की सेमी हाईस्पीड पांच वंदे भारत ट्रेन आई. आने वाले नए साल में भी रेल यात्रियों का सफर सुहाना होगा. मकर संक्रांति के बाद महामना एक्सप्रेस को दिल्ली के बजाए रोहतक तक चलाया जाएगा। रोहतक, नई दिल्ली और वाराणसी का जुड़ाव महामना से होगा. पांच नए कोच बढ़ेंगे. इसके अलावा मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को भी वाराणसी से जोड़ने की तैयारी है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से रूट का सर्वे कराया जा रहा है. संभावना है कि महाकुंभ के दौरान ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

ALSO READ : Happy new Year 2025: सदी की सिल्वर जुबली का हुआ भव्य स्वागत…

वाराणसी से नई दिल्ली रूट पर सुबह और अपराह्न दो वंदे भारत, झारखंड के देवघर और रांची के बीच दो वंदे भारत और पटना-लखनऊ वाया वाराणसी के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस और आगरा-बनारस के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाएं वर्तमान में हैं. वाराणसी से छह वंदे भारत ट्रेनें संचालित होती हैं. ऐसे में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी से संचालन किए जाने पर सातवीं सौगात होगी.

ALSO READ : UPI Rule: आज से बदल गए UPI से जुड़े नियम, जानें क्या-क्या हुए बदलाव ?…

सबसे बड़े में से एक...': वाराणसी में गंगा नदी पर नए भारतीय रेलवे रेल-रोड पुल  को कैबिनेट ने मंजूरी दी - टाइम्स ऑफ इंडिया

2642 करोड़ से रेल-रोड ब्रिज की रखी जाएगी नींव

परिवहन को रफ्तार और पर्यटन को उड़ान देने के उद्देश्य राजघाट पर रेल-रोड नए ब्रिज की नींव भी 2025 में रखी जाएगी. 2642 करोड़ से बनने वाले पुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही शिलान्यास करेंगे. वाराणसी-चंदौली समेत अन्य जिलों को जोड़ने वाले इस पुल पर सिक्स लेन की सड़क और नीचे चार लेन का रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. सभी मंजूरी प्रक्रिया लगभग फाइनल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More