काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 14 दिसंबर को 104वाँ दीक्षांत समारोह
ज़ीस्केलर के सीईओ तथा संस्थापक जय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
वाराणसी- काशी हिन्दू विश्वद्यिालय का 104वाँ दीक्षान्त समारोह 14 दिसम्बर, 2024 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा. दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि विश्व की प्रमुख क्लाउड सुरक्षा कम्पनी ज़ीस्केलर के संस्थापक, अध्यक्ष तथा सीईओ जय चौधरी होंगे. दीक्षांत समारोह सुबह 9.30 बजे से आरम्भ होगा. जय चौधरी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्र हैं तथा उन्होंने वर्ष 1980 में विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संस्थान (अब आईआईटी बीएचयू) से इलेक्ट्रानिक इन्जीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी.
कौन हैं मुख्य अतिथि जय चौधरी
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि जय चौधरी को क्लाउड सिक्युरिटी के क्षेत्र में अपने नवोन्मेषी कार्यों से महत्वपूर्ण योगदान देने का श्रेय दिया जाता है. उनकी कम्पनी जीस्केलर क्लाउड सिक्युरिटी के मामले में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में से है जो दुनिया के 185 से अधिक देशों में साइबर चुनौतियों तथा डेटा चोरी के खतरों से निपटने में कम्पनियों तथा सरकारी एजेन्सियों को मदद करती है.
ज़ीस्केलर उपयोगकर्ताओं तथा एप्लीकेशन्स के बीच त्वरित सुरक्षित सम्पर्क बनाये रखने में मदद करती है भले ही वे किसी भी उपकरण, स्थान अथवा नेटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं. श्री चौधरी ने ज़ीस्केलर से पहले भी कई प्रमुख कम्पनियों की शुरूआत की थी जिनमें सिक्योर आईटी ( SecureIT), कोरहार्बर ( CoreHarbor), साइफर ट्रस्ट ( CipherTrust ) तथा एयरडिफेंस ( Air Defense ) शामिल हैं.
ALSO READ: देश के इन राज्यों में दिखा भारत बंद का असर, कहीं आगजनी तो कहीं जाम…
आईआईटी के हैं पुराछात्र
आईआईटी के पुराछात्र जय चौधरी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एमबीए तथा इलेक्ट्रिकल एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में एमएस की उपाधियाँ हासिल की हैं. उन्होंलने हारवर्ड बि़जनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम को पूर्ण किया है.
ALSO READ: विमान से ऑफिस पहुंचेंगे Starbucks के नए CEO, 1600 km दूर है घर से ऑफिस…
विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षान्त समारोह के दौरान मुख्य मंच से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बीएचयू स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त संस्थानों व संकायों में आयेाजित उपाधि वितरण समारोह में 2023-24 में सफल विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी.