राम भक्ति में रंगी काशी, शहर के तमाम इलाकों में हो रहे रामोत्सव

0

शहर के सभी इलाकों में रामधुन गूंज रही है. कहीं सुंदरकाण्ड के पाठ हो रहे हैं तो कहीं राम जी के फोटो और ध्वजों के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है.

Also Read : प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: अब दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या…

नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों संग किया  सुंदरकांड पाठ, लगे जयकारे “

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों के साथ महर्षि योगी विद्याश्रम सिद्धेश्वरी के वेदपाठी बटुकों ने सुंदरकांड से भव्य मंदिर में विराजे रघुनंदन का अभिनंदन किया. भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की आराधना करके प्रभु श्री रामलला का अभिनंदन किया.

नमो घाट पर महिलाओं ने राम धुन पर किया डांडिया डांस

सोमवार को सुबह नमो घाट स्थित  गोवर्धन धाम मंदिर एवं नमो घाट पर सुबह 7.30 बजे से राम‌उत्सव मनाया गया गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम द्वारा अवध में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य कर एवं राम धुन गाकर राम‌उत्सव खुब धूमधाम से मनाया गया.

राम‌उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश यादव पप्पू उपाध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति एवं संचालन महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक यादव ढुल्ली, सतीश यादव भोला यादव विनोद यादव मनोज यादव राजकुमार यादव प्रमोद श्रीवास्तव संतलाल महिलाओं में नंदनी यादव कालिंदी यादव दीपमाला रिंकी सोनी, कंचन, शिला पुजा सहित काफी संख्या पुरुषों एवं महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति रही.

वर्षो पुराने नाम से जाना जाने वाला अंधरापुल अब सीताराम द्वारा के नाम से जाना जाएगा

अयोध्या में हो रहे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए मिनी अयोध्या के नाम से जाने जाने वाली काशी में आज जो बरसों पुराना काशी का अंधरापुल चौराहा था अब सीताराम द्वारा के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार में स्टॉप व पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सीताराम द्वार का लोकार्पण किया. काशीवासियों में इसको लेकर के काफी उत्साह देखा गया. चारों तरफ जय श्री राम के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया. राज्य मंत्री ने बताया कि जिस तरीके से हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है तो काशी भी एक उत्सव मना रहा है क्योंकि शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव है. शिव की नगरी में भी राम का उत्सव मनाया जा रहा है.

वहीं गोदौलिया चौराहे पर लगे स्क्रीन पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा. लोगों ने जय श्री राम के जयघोष भी लगाये.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More