नहीं रहे काशीवासियों के मसीहा श्यामदेव राय चौधरी “दादा”

स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति की शोक संवेदना

0

वाराणसी: कशी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार भाजपा विधायक रहे 85 वर्षीय श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ का मंगलवार यानि आज सुबह रवीन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित ओरियाना अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ के निधन से काशीवासी काफी शोक में हैं. कैबिनेट मंत्री रहे ‘दादा’ जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी.

काफी समय से थे बीमार…

बता दें कि, श्यामदेव राय चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. विगत 5 नवम्बर को उन्हें साँस में गंभीर संक्रमण, कार्डियोजेनिक शांक एवं अन्य गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. बता दें कि,शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी. दादा का इलाज डॉ सौमित्र अग्रवाल की देखरेख में चल रहा था.

ALSO READ : 26/11 Attack: पढ़ें 40 गोलियां खाकर कसाब को जिन्दा पकड़ने वाले जांबाज तुकाराम की कहानी…

आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा था इलाज…

चिकित्सालय के द्वारा बताया गया कि इनका इलाज आयुष्मान भारत योजना (70 वर्ष से ऊपर) योजना के अंतर्गत किया जा रहा था. इन्हें सहायक पुनर्जीवन उपायों के साथ मेकैनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया था. इनकी धड़कन इनोट्रोपिक एवं वेंटीलेटरी सहायता पर स्थिर थी.

ALSO READ: आजमगढ़: ऑनलाइन गेम्स के जरिए ठगी का राजफाश, 11 गिरफ्तार, दो करोड़ फ्रीज

डॉ सौमित्र के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, परन्तु 26 नवम्बर को सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसमें चिकित्सकों के द्वारा विशेष प्रयास किए गये, परन्तु उन्हें बचाया न जा सका. सुबह शारीरिक जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा दादा की मृत्यु पर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More