कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक, हाईकोर्ट से मिली राहत
आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार कार्ति चिदंबरम को दिल्ली (Delhi) हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। कार्ति ने हाईकोर्ट में दायर पिटीशन में कहा था कि सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर सकता है।
इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 मार्च तक उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई। बता दें कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 9 तारीख तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था।
कोर्ट ने ईडी के समन पर जवाब मांगा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हाईकोर्ट ने कहा कि अगर सीबीआई केस में ट्रायल कोर्ट कार्ति को जमानत देता है तो ईडी उन्हें अगली सुनवाई तक गिरफ्तार नहीं करेगी। इस मामले में कोर्ट अब 20 मार्च को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कार्ति की याचिका पर केंद्र सरकार और ईडी से जवाब मांगा है।
ईडी का समन रद्द कराने कोर्ट पहुंचे हैं कार्ति
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी का समन रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट में भी यही पिटीशन लगाई गई थी।
एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध करते हुए कहा था कि कोर्ट के सामने अभी ऐसी ही 50 याचिकाएं पेंडिंग हैं। जिसके बाद कार्ति की पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने पिटीशन वापस लेने का फैसला किया।
Also Read : आम आदमी पार्टी के विधायक को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत
क्या है INX मामला, कार्ति पर क्या हैं आरोप?
*मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला आईएनएक्स मीडिया कंपनी से जुड़ा है। इसकी डायरेक्टर शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी थी।
*कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के लिए गलत तरीके से फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी ली। इसके बाद आईएनएक्स को 305 करोड़ का फंड मिला। इसके बदले में कार्ति को 10 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपए ) की रिश्वत मिली।
*इसके बाद आईएनएक्स मीडिया और कार्ति से जुड़ी कंपनियों के बीच डील के तहत 3.5 करोड़ का लेनदेन हुआ।
*कार्ति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता के रुतबे का इस्तेमाल किया।
बता दें कि 2002 में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी की शादी हुई थी। पीटर स्टार इंडिया के सीईओ रहे हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं। शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी। जबकि संजीव खन्ना इंद्राणी का दूसरा पति है। पीटर से शादी से पहले इंद्राणी और संजीव का तलाक हुआ था। शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी फिलहाल भायखला महिला जेल में बंद है।
Dainik Bhaskar
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)