कर्नाटक : विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर लेंगे फैसला
कर्नाटक में सियासी तस्वीर पल पल बदल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के जिन 13 बागी विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है, उस पर विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश आज कोई फैसला कर सकते हैं।
इसके अलावा राज्य की गठबंधन सरकार को कल एक और बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब एक और निर्दलीय विधायक शंकर ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब सबकी निगाहें विधानसभा अध्यक्ष पर हैं।
बागी विधायकों में से कांग्रेस के 11 और तीन जनता दल सेक्युलर के हैं और उन्होंने अपने इस्तीफे वापस लेने की किसी संभावना से इनकार कर दिया है। हालात की नज़ाकत को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।
पार्टी के सभी विधायकों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि बैठक में उपस्थित न होने वाले विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक संकट पर बातचीत के लिए जनता दल सेक्युलर की भी बैठक हो सकती है।
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट से उसका कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.एस. येडियुरप्पा ने कहा कि वे राज्यपाल से मिलने नहीं जा रहे और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार करेंगे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर मंडराए संकट के बादल
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर संकट : 11 विधायक हुए बागी, दिया इस्तीफ़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)