Karnataka: पूर्व सीएम एसएम कृष्णा को आईसीयू में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर…
सांस और उम्र संबंधित बीमारी के है ग्रसित...
Karnataka: बीते शनिवार की शाम अचानक तबियत खराब होने के बाद कर्नाटक के पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है. बयान में कहा गया कि उनका इलाज डॉ. सत्यनारायण मैसूर और डॉ. सुनील कारंत के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ देखभाल टीम द्वारा किया जा रहा है.
लम्बे समय चल रहा है उपचार
आपको बता दें कि, पूर्व सीएम एसएम कृष्णा सांस रोग और उम्र संबंधी बीमारी से ग्रसित है. वही बीती 21 अप्रैल को वे बेंगलुरु के वैदेही अस्पताल में पहली बार भर्ती कराएं गए थे, जहां से उन्हे 29 अप्रैल को बाद में उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली थी कि, विशेषज्ञों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. साथ ही कृष्णा महाराष्ट्र के राज्यपाल और कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष पद पर रह चुके है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पिछले दिनों बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज करा रहे एसएम कृष्णा से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अस्पताल में उनका हालत चाल लेने पहुंचे थे. इसके बाद में मल्लिकार्जुन ने कहा था कि, “मैं उनसे मिलने आया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं”
Also Read: Chardham Yatra: केदारनाथ के बाद खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट…
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे एसएम कृष्णा की वर्तमान आयु 91 साल है, वे कांग्रेस के तकरीबन 50 सालो तक जुड़े रहे है. इसके बाद साल 2017 में उन्होने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिय़ा था. वही बीते कुछ महिनों पहले वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा ने सार्वजनिक दूर बनाने के साथ ही सक्रीय राजनीति से सन्यास लेने का फैसला किया था, जिसकी वजह बताते हुए उन्होने कहा था कि, बढती उम्र और बीमारी के चलते वे यह फैसला ले रहे है.