कानपुर: फ्लैट के मालिकों ने बैनर लगाकर CM योगी से की ‘अपार्टमेंट ध्वस्त’ कराने की मांग, डर के साये में जी रहे लोग

0

यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां पर बीते शनिवार को अपार्टमेंट के मालिकों ने बिल्डिंग की दीवारों पर ‘योगी जी, ध्वस्त करा दीजिए हमारा अपार्टमेंट’ और ‘नहीं चाहिए भ्रष्टाचार से बना आशियाना’ लिखे बैनर को टांग दिया है.

जब ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो केडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो दिन बाद टीम बुलाकर जांच कराने का आश्वासन दिया.

दरअसल, कानपुर के किदवई नगर ओ ब्लॉक स्थित केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट ए-1 और अपार्टमेंट ए-2 की बीम में तकरीबन सौ से ज्यादा दरारें हैं. इसके साथ ही पिलर में भी दरारें आ गई हैं. इस अपार्टमेंट में 192 फ्लैट हैं, जिसमें 172 परिवार रहते हैं. अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों को आरोप है कि बेसमेंट में पानी का रिसाव, पार्किंग की बीम में दरारें हैं. सूचना के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वहीं, इस मामले पर केडीए के अधिकारी पहुंचे तो गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों का घेराव कर खूब खरीखोटी सुनाई. महिलाओं ने बताया कि डर के साये में हम सब जीने पर मजबूर हैं. अपार्टमेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एमएस गुप्ता और मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिन में निष्कर्ष नहीं निकला तो केडीए दफ्तर के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.

बता दें पिलर में हेयर लाइन दरार दिखने पर एचबीटीयू और आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिहाज से बिल्डिंग पूरी तरह सुरक्षित है.

केडीए के मुख्य अभियंता रोहित खन्ना ने बताया कि आवंटियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. संबंधित ठेकेदार को पूर्व में चेतावनी के साथ नोटिस दिया गया था. समस्याओं का समय से निस्तारण न होने पर लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More