‘बेबी डॉल’ कनिका की छठी रिपोर्ट भी निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को बीते दिनों कोरोना से ग्रसित पाया गया था
बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर को बीते दिनों कोरोना से ग्रसित पाया गया था। जिसके बाद उनका लगातार टेस्ट हो रहा था। पहले चारों टेस्ट उनके पॉजिटिव आए थे। लेकिन शनिवार को हुआ पांचवां टेस्ट निगेटिव आया था। अब खबर आ रही है कि उनका छठा टेस्ट भी निगेटिव आया है और उनके अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
उनकी पांचवीं रिपोर्ट के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा था, “उनके रिपोर्ट अब नेगेटिव आए हैं, लेकिन उन्हें घर जाने की अनुमति देने से पहले हम उनका एक और टेस्ट करेंगे।”
हालांकि, अस्पताल से छु्ट्टी मिलने के बाद कनिका कपूर की परेशानी और बढ़ने की संभावना है। कोरोनो से संक्रमित होने और शहर में खुद को आइसोलेट करने के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद शहर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने को लेकर और लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
कनिका कपूर के खिलाफ शहर के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। वह देश की पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें यह घातक संक्रमण हुआ है।
बता दें कि कनिका कपूर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं, जिसके बाद ये मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें : कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टरों ने कहा…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)