कंगना की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज, नवाजुद्दीन-अवनीत कौर की जोड़ी हिट…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। यह मूवी काफी चर्चा में रही है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर को किस किया है. इस वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्रोल भी किया जा रहा है. लेकिन फिल्म पर इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. रिलीज होने के साथ ही नवाजुद्दीन और अवनीत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ छा गई है. फिल्म को देखने के बाद लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी…
फिल्म की कहानी टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द गिर्द घूमती है. शेरू मुंबई में एक जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन अपने आपको किसी स्टार से कम नहीं समझता. टीकू, भोपाल की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है. जिसका बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना है. इस बीच शेरू के लिए टीकू के परिवार से रिश्ता आता है, लेकिन टीकू मना कर देती है. क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है जो मुंबई में रहता है. इस वजह से टीकू का बॉयफ्रेंड उसे सलाह देता है. कि इस शादी से वो मुंबई आ सकती है. इसके बाद टीकू और शेरू की शादी हो जाती है. मुंबई आकर टीकू, शेरू के घर से भाग जाती है. लेकिन उसे पता लगता कि उसका बॉयफ्रेंड पहले ही शादीशुदा है।
नवाजुद्दीन और अवनीत की एक्टिंग…
अवनीत कौर की एक्टिंग की बात करें तो, अवनीत अपने किरदार में ढल तो गई हैं लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. उनके काम को दमदार नहीं कहा जा सकता. हालांकि, कुछ सीन्स में वह लाइम लाइट लूटती दिखती हैं. वहीं, बात नवाजुद्दीन सिद्दीकी की करें तो वह एक मंझे हुए कलाकार है. लेकिन, इस फिल्म में वह भी ऊपर-नीचे दिखते हैं. कुछ सीन्स में नवाज हमेशा की तरह काफी जोरदार एक्टिंग करते दिखते हैं, वहीं कई सीन्स पर उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो किरदार को जी नहीं पा रहे हैं।
राइटर और डायरेक्शन…
टीकू वेड्स शेरू उन फिल्मों में से हैं, जो शुरू के 15 मिनट बाद ही ये बयां करती हैं कि इस कहानी की एंडिंग क्या होगी. स्क्रीन प्ले और राइटिंग काफी ज्यादा प्रेडिक्टेबल है. हालांकि डायरेक्टर ने पूरी कोशिश की है. लेकिन ऑडियंस इस कहानी से जुडी रहे. लेकिन ये काफी ज्यादा मुश्किल है. फिल्मों में ऐसे हैं जिनमें दिखाया जाता है. कि कैसे लड़कियों को हीरोइन बनने का मौका देने का वादा करके उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला जाता है. कहानी के प्लॉट के तौर पर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की कांसेप्ट अच्छी थी. लेकिन फिल्म की राइटिंग और निर्देशन इसे बोरिंग बना देता है. इस स्क्रिप्ट पर और काम होना जरुरी था।
नवाजुद्दीन-अवनीत की केमिस्ट्री हिट…
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस मूवी में भी उन्होंने शानदार अदाकारी की है. फिल्म में उनकी और अवनीत की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अवनीत कौर की एक्टिंग से लोग इंप्रेस हो गए हैं. यही वजह है कि ‘टीकू वेड्स शेरू’ लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यजूर ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ को देखने के बाद लिखा, नवाजुद्दीन और अवनीत की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. इसके अलावा भी लोग फिल्म पर अपनी राय दे रहे हैं।
कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म…
बताते चलें कि साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित ‘टीकू वेड्स शेरू’ कंगना रनोट की डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर हैं. इसलिए कंगना रनौत भी इस मूवी का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रही थीं. मालूम हो अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब अवनीत ने बॉलीवुड में ‘टीकू वेड्स शेरू’ से अपना डेब्यू कर लिया है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के बड़े स्टार बन चुके हैं. उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।
फिल्म में क्या हैं खामियां…
आमतौर पर जूनियर एक्टर्स की जिंदगी के किस्से देखने वालों को भावुक कर देते हैं लेकिन फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ इस तरह का कोई इमोशनल कनेक्ट अपनी ऑडियंस के साथ नहीं बना पाती. जब टीकू को ये महसूस होता है कि उसे धोखा दिया गया है, तब वो आत्महत्या करने की कोशिश करती है. हालांकि उसका दर्द हमारे दिल तक नहीं पहुंच पता. फिल्म के ट्रेलर में लिपलॉक देखकर अगर आप रोमांस की उम्मीद करना भी बेकार है।
read also- दिल्ली : कॉलेज में पंखा गिरने से हादसा, तीन छात्र घायल, कई बार की थी शिकायत
.