हसीना के देश छोड़ने पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया, ”हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं”
आरक्षण की मांग पर शुरू हुए बांग्लादेश में प्रदर्शन देशव्यापी प्रदर्शन का रूप ले चुका है, जिसकी वजह से बांग्लादेश धधक उठा है. वहीं देश की पीएम शेख हसीना को अपना पद और देश दोनों ही छोड़कर भागना पड़ा है. बांग्लादेश के इस हालात पर अभिनेत्री और भाजपा से मंडी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें उन्होंने इस पूरे विवाद को धार्मिक एंगल दिया है और कहा है कि, ”मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने भारत और देश की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की है.”
”हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों ? खैर यह स्पष्ट है क्यों !”-कंगना
बांग्लादेश के पूरे विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें कंगना रनौत ने बांग्लादेश की मौजूदा हालात और पूर्व पीएम के देश छोड़ने पर अपनी टिप्पणी दर्ज की है. इसको लेकर कंगना रनौत ने लिखा है कि, “भारत हमारे आसपास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम इस बात से सम्मानित और खुशी महसूस कर रहे हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन वे सभी जो भारत में रहते हैं और पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों ? राम राज्य क्यों ? खैर यह स्पष्ट है क्यों !”
इसके आगे कंगना रनौत लिखती है कि, “मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम!”
Also Read: ”पुष्पा 2 : द रूल” की मेकर्स ने जारी की रिलीज डेट…
शेख हसीना को इस्तीफा क्यों देना पड़ा?
1971 में शेख हसीना सरकार ने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों को सिविल सेवा सर्विसेज में आरक्षण देने का निर्णय लिया था. युवाओं ने इस फैसले के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सरकार ने आरक्षण को कुछ हद तक वापस ले लिया, लेकिन शेख हसीना ने शांति बहाली के लिए सेना को बहाल कर दिया, जिसके बाद देश भर में हिंसा होने लगी और फिर पीएम के इस्तीफे की मांग लगातार उठती रही. अंततः इसके चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है.