फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए रामलला के दरबार में पहुंची कंगना …
फिल्म तेजस और रावण दहन करने वाली पहली महिला बनने के साथ ही इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई है. इसके साथ ही आज तेजस के प्रमोशन के लिए आज यानी गुरूवार को रामलला के दरबार में पहुंची है,वैसे तो वे अयोध्या प्रमोशन के लिए पहुंची है. लेकिन इस दौरान उन्होने रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने के साथ ही विधि – विधान से रामलला की पूजा अर्चना भी की है. आपको बता दें कि, इस शुक्रवार को फिल्म तेजस रिलीज होने जा रही है.
”फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की काफी अहम भूमिका”
इस दौरान कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, “आखिरकार रामलला का मंदिर बन गया. इसके लिए शताब्दियों से हिन्दुओं ने संघर्ष किया और हमारी पीढ़ी इस ऐतिहासिक दिन की साक्षी बन रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखा है और रिसर्च भी किया है. मंदिर के लिए 600 वर्षों का लंबा संघर्ष रहा है, लेकिन अगर यह आज संभव हुआ है तो मोदी और योगी सरकार की वजह से. जैसे ईसाईयों का सबसे बड़ा धर्मस्थल वैटिकन सिटी है वैसे ही राम मंदिर हिन्दुओं के लिए है. यह देश और सनातन धर्म के लिए विश्व के सामने सबसे बड़ा सिंबल होगा. हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की काफी अहम भूमिका है.”
छह सौ साल का संघर्ष का फल है राममंदिर..
इसके आगे बोलते हुए कंगना ने कहा है कि, 600 सालों बाद रामलला का मंदिर बन रहा है, ये हिन्दुओं का कई सदियों का संघर्ष है, ये सौभाग्यपूर्व दिन हमारी जनरेशन को देखने को मिल रहा है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट भी लिखी है, जिसमें बताया है कि कितने सारे लोगों महान लोगों की तो इस मंदिर को देखने के लिए जान भी चली गई है. कितने सारे हमारे कारसेवकों ने जान दी है, कितने लोगों ने इस केस को लड़ा है. ये छह सौ साल का संघर्ष है, लेकिन आज जब ये हो पा रहा है तो मोदी सरकार की वजह से हो पा रहा है. हमारे जो योगी जी हैं उन्होंने भी इस केस में बहुत संघर्ष किया है.
also read : रील लाइफ की हीरोइन रियल में हुई फेल, फूस तीर के साथ कंगना ने किया रावण दहन, देखें वीडियो..
इस ताऱीख को रिलीज होगी फिल्म तेजस
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म तेजस को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित नजर आ रही है। ऐसे में कल दिल्ली के रामलीला में रावणदहन के लिए पहुंची कंगना ने इस दौरान अपनी फिल्म का प्रोमोशन भी किया। फिल्म तेजस के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा कि, ”जिस तरह श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया ठीक उसी तरह हमारे देश के जवान भी अपनी जान पर खेलकर हम सबकी रक्षा करते हैं।”आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित की गयी है। देखें ट्रेलर –