कमलेश तिवारी हत्याकांड : दो मौलानाओं पर FIR दर्ज
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने बिजनौर के दो मौलानाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह तहरीर उनकी कमलेश तिवारी की पत्नी किरन ने दी।
अपनी तहरीर में किरन ने बिजनौर के मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक पर उनके पति की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने नईम और अनवारुल के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कमलेश तिवारी ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
इसके बाद दोनों मौलानाओं ने कमलेश तिवारी का सिर कलम करने के एवज में डेढ़ करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।
शुक्रवार को हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।
वहां उन लोगों ने चाय भी पी।
इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी।
घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
जमानत पर चल रहे थे कमलेश तिवारी-
लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटनास्थल पर तमंचा और कारतूस पाए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है।
हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था।
विवादित बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर रिहा चल रहे थे।
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कमलेश पर लगी रासुका हटा दिया था।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : हत्यारों ने पहले पी चाय, फिर रेत दिया गला
यह भी पढ़ें: क्राइम कंट्रोल के लिए लखनऊ की सड़कों पर ‘OPERATION MIDNIGHT’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)