मुख्यमंत्री की कमान थामते ही कमलनाथ ने दिया विवादित बयान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (KamalNath) विवादित बयान देकर सुर्खियों में आकर आ गए है। कमलनाथ ने कहा कि राज ठाकरे की तर्ज पर ही बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि यूपी बिहार के लोग रोजगार छीनते हैं।
मध्य प्रदेश की कमान संभालने के पहले ही दिन सीएम कमलनाथ की ओर से किसानों के कर्ज की माफी का आदेश जारी कर दिया गया। इसके अलावा कमलनाथ सरकार ने किसानों के अलावा युवाओं को भी लुभाने का बड़ा दांव चल दिया है।
मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा
सोमवार को शपथ लेने के कुछ घंटों के बाद ही कमलनाथ ने सूबे के उद्योगों में 70 पर्सेंट रोजगार प्रदेश के युवाओं को देने के नियम पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके मुताबिक राज्य के उन उद्योगों को ही इन्सेंटिंव यानी छूट दी जाएंगी, जिनमें 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। जहां 70 फीसदी रोजगार मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा।’ कमलनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहां आते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को जॉब नहीं मिल पाती। मैंने इसके लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।’
Also Read : शीतकालीन सत्र की शुरुआत में हंगामा, सपा ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा उन्होंने सूबे में 4 गारमेंट पार्कों की शुरुआत का भी ऐलान किया। कमलनाथ ने कहा, ‘हमने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के मकसद से यह पहला कदम उठाया है। उन इंडस्ट्रीज को ही प्रमोट किया जाएगा, जो सूबे के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देंगे।’
सीएम की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने राहुल गांधी की ओर से किए गए किसानों की कर्ज माफी के साथ ही रोजगार में आरक्षण के नियम की फाइल पर भी साइन कर दिए। कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने शपथ लेने के बाद पहली फाइल किसानों के कर्ज माफी की पास की, जिसका वादा हमने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में किया था।’ सूबे में किसानों के 2 लाख रुपये तक के लोन माफ हो जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)