मध्य प्रदेश : कमलनाथ सरकार को राहत, नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट; SC पहुंची BJP
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सदन को स्थगित कर दिया
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सदन को स्थगित कर दिया।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जोरदार हंगामा शुरू हुआ। राज्पाल लाल जी टंडन ने कहा कि मैं सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है उस पर अब अपना दायित्व संविधान और नियमों के साथ पालन हो।
SC पहुंची BJP-
वहीं, शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ये सरकार अल्पमत में है, पहले विश्वासमत हासिल करना होगा। कांग्रेस ने शिवराज के बयान पर हंगामा किया।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। आज फ्लोर टेस्ट न होने से नाराज भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी ने 48 घंटे में मामले की सुनवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: देसी गाय की बछिया के गौमूत्र से होगा कोरोना वायरस का खात्मा!
यह भी पढ़ें: मप्र: फ्लोर टेस्ट से पहले कोरोना टेस्ट