आपत्तिजनक टिप्पणी पर कमलनाथ ने माफी मांगने से किया इनकार, उल्टे ही दाग दिए सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ‘आइटम’ वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह असम्मानजनक शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि लोक सभा और विधान सभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है।’
कमलनाथ ने दी सफाई-
बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहने पर उठे विवाद के बाद कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा। हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है। लोक सभा और विधान सभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या यह असम्मानजनक है? सामने आइए और मुकाबला कीजिए।’
कमलनाथ ने धोखा देने का लगाया आरोप-
कमलनाथ ने कहा कि सहानुभूति और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं, जिन्होंने जनता को धोखा दिया हो। मध्य प्रदेश में इन दिनों ‘आइटम’ शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है जिसे लेकर सभी पार्टियां जोरदार प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में कमलनाथ मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर बवाल, जानें कौन हैं इमरती देवी?
यह भी पढ़ें : कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बोले शिवराज, अपने बोझ से गिरी कांग्रेस सरकार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]