‘कल्कि 2898 AD’ ने रचा इतिहास, सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बनी साल की पहली फिल्म..

0

महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही कल्कि इस साल की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गयी है. आपको बता दें कि पहले हफ्ते में कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 550 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में भी यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है. हालांकि, इस फिल्म की कमाई का आधे से ज्यादा श्रेय लोग प्रभास को दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रभास ने साबित कर दिया है वो साउथ में ही नहीं बल्कि देश भर में काफी लोकप्रिय हैं.

रविवार को ‘कल्कि 2898 AD’ ने किया जबर्दस्त कलेक्शन

पिछले हफ्ते गुरूवार को रिलीज हुई फिल्म “कल्कि 2898 AD” जो अब साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग को पहले ही दिन चुनौती दी गई. ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. दूसरी ओर प्रभास की फिल्म ने 22.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो हिंदी में 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. हिंदी संस्करण का नेट इंडिया कलेक्शन दूसरे दिन कम हुआ, लेकिन इसने 23 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का हिंदी संस्करण भी भारत के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दिन बहुत पसंद किया गया और शनिवार को इसका कलेक्शन 26 करोड़ रुपये पहुंच गया.

वहीं रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के रिलीज के चौथे दिन ‘कल्कि 2898 AD’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस को साल का दूसरा सबसे बड़ा दिन दिया. इसके साथ फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई शनिवार से संडे तक दोगुना हो गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन ‘कल्कि 2898 AD’ ने हिंदी में 39 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘फाइटर’ ने 41.20 की कमाई की थी. इसे 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा एक दिन का कलेक्शन माना जाता है.

चार दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

‘कल्कि 2898 AD’ ने सिर्फ हिंदी में चार दिन में 110 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कलेक्शन किया है. इस साल हिंदी में प्रभास की इस फिल्म ने 100 करोड़ नेट कलेक्शन पार किया है. फाइटर का लाइफ टाइम कलेक्शन 213 करोड़ था, लेकिन अजय देवगन की ‘शैतान’ का 149 करोड़ से थोड़ा कम रहा था. वहीं साल 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सर्वश्रेष्ठ पांच फिल्में निम्नलिखित हैं:

1. फाइटर- 213 करोड़
2. शैतान- 149.49 करोड़
3. कल्कि 2898 AD- 110 करोड़
4. मुंज्या- 99.88 करोड़
5. क्रू- 89.92 करोड़

Also Read: सोनू निगम ने जल, गुलाब की पंखुडी से पखारे आशा भोसले के पांव, वीडियो वायरल…

इस साल बॉलीवुड में आठ सुपर हिट फिल्में आई हैं. इसमें मुंज्या, क्रू, आर्टिकल 370, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, श्रीकांत, मडगांव एक्सप्रेस, मिस्टर एंड मिसेज माही और लापता लेडीज हैं. ऐसे में जिस तरह से “कल्कि 2898 AD” कमाई कर रही है उससे लगता है कि ये दो हफ्ते में “फाइटर” को भी पीछे छोड़ सकती है. पूरा चांस है कि प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ वर्ष की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन सकती है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, ऐसा लगता है कि “कल्कि 2898 AD” हिंदी में 300 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More