Kaimur Road Accident: चार कलाकारों की मौत से भोजपुरी सिनेमा में शोक

अभिनेत्री आंचल तिवारी, सिमरन और सिंगर छोटू की सड़क हादसे में मौत

0

Kaimur Road Accident:  बिहार के कैमूर से रविवार की रात बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के चार बड़ी और लोकप्रिय कलाकारों की दर्दनाक मौत हो गई . यह हादसा नेशनल हाईवे पर मोहनियां के पास हुआ था, बताते है कि, भोजपुरी सिनेमा का ग्रुप वाराणसी में किसी कार्यक्रम के लिए एक कार में सवार होकर जा रहा था.

इसी दौरान मोहनियां पहुंचने भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे की स्कॉर्पियों के सामने अचानक से एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. ऐसे में पूरी टीम बमुश्किल कार से निकलने का प्रयास कर ही रही थी कि तभी उधर से आ रहे एक ट्रक ने पूरी टीम को कार में रौंद दिया. इस भयंकर हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी है.

शोक में डूबी भोजपुरी इंडस्ट्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुरी गायक छोटू पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ बनारस जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार ट्रक की चपेट में आकर दो अभिनेत्री सहित नौ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कैमूर नेशनल हाईवे पर हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि सभी नौ लोग मौके पर ही मौत हो गयी है. अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पुण्यश्लोक छोटू पांडे नौ लोगों की एक टीम के साथ यूपी में एक मांगलिक कार्यक्रम में गायन करने जा रहे थे.

कैमूर-मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई, हादसा इतना भीषण था कि नौ लोग मारे गए. हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, ट्रक पर पड़े खून के धब्बों को देख कर लोग सहम गए. इस हादसे में भोजपुरी के मशहूर कलाकारों की मौत से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Also Read: पंकज उधास कर गए सबको ”उदास”

हादसे में मौके पर हुई इतने कलाकारो की मौत

बता दें कि, मरने वालों में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छोटू पांडेय (बक्सर), उनका भतीजा अनु पांडेय, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, वाराणसी की अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव और आंचल तिवारी शामिल है. ये सभी भोजपुरी फिल्मों में प्रसिद्ध नाम थे. इनकी मृत्यु के बाद भोजपुरी फिल्म जगत में शोक है.घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को निकाला, और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जहां पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गयी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More