Kaali Poster Controversy: मोइत्रा ने ‘मां काली’ को बताया मांस खाने वाली, TMC ने बनाई दूरी तो किया अनफॉलो, BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

0

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पोस्टर को लेकर विवाद और बयानबाजी तेज हो गई है. बीते मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस पर बयान दे दिया. मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है.

इस बयान पर विवाद खड़ा हुआ तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी ने उनसे दूरी बना ली थी. इसके बाद महुआ ने टीएमसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अनफॉलो कर दिया और पार्टी से दूरी बना ली. उधर, भाजपा ने महुआ की गिरफ्तारी की बात की है.

मेरे लिए काली मांस खाने, शराब पीने वाली देवी…', ये क्‍या बोल गईं सांसद महुआ  मोइत्रा | Sanmarg

सांसद मोइत्रा ने चर्चा के दौरान कहा था ‘यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं. अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है. वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है. मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है. देवी काली के कई रूप हैं.’

मोइत्रा के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं. पार्टी इनका समर्थन नहीं करती और वह इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है. हालांकि, टीएमसी द्वारा नाराजगी जताने के बाद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर सफाई दी थी.

Mahua Moitra Age, Caste, Husband, Family, Biography & More » StarsUnfolded

उन्होंने मंगलवार को इस विवाद के बाद कहा ‘आप सभी संघियों का झूठ आपको बेहतर हिंदू साबित नहीं कर सकता. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या कहीं भी धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया. मेरा सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में उन्हें क्या खाना-पीना दिया जाता है. जय मां तारा.’

उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा ‘बयान से किनारा कर टीएमसी बच नहीं सकती. यदि वह सच में उसका समर्थन नहीं करती तो मोइत्रा पर कार्रवाई करना चाहिए. उसे या तो पार्टी से निकाल देना चाहिए या निलंबित करना चाहिए.

sukanta majumdar: West Bengal BJP president arrested on way to violence-hit  Howrah - The Economic Times

भाजपा महिला मोर्चा मोइत्रा के बयान के खिलाफ धरना देगा. पुलिस थाने जाकर मोइत्रा को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More