काली विवाद: लीना बोलीं- भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, भड़के नरोत्तम मिश्रा, CM ममता ने मोइत्रा को दी नसीहत

0

फिल्म ‘काली’ में मां काली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू का झंडा वाले पोस्टर के बाद अब लीना मणिमेकलई के नये ट्वीट के बाद विवाद भड़क रहा है. लीना के नये पोस्ट में भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए स्थानीय एक्टर्स को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. इस बीच भाजपा पर निशाना साधते हुए लीना ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी लीना पर भड़क उठे हैं. उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दी है.

दरअसल, लीना ने अपने ट्वीट में लिखा ‘बीजेपी पेरोल ट्रोल आर्मी को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं. यह मेरी फिल्म से नहीं है. यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं. भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता.’

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने लीना मणिमेकलई को विकृत मानसिकता करार देते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘लीना मणिमेकलाई जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्वीटर को एक टूल के रूप में उपयोग कर रहे है. मध्य प्रदेश सरकार ट्वीटर को पत्र लिखकर अपने स्तर पर स्क्रीनिंग करके ऐसी पोस्ट को रोकने को कहेगी.’

उधर, मां काली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना होगा.

The public lambasting of Mahua: Mamata doesn't like it when her party  leaders get strong

बता दें करणी सेना ने जयपुर के वैशाली नगर थाने में ‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, बंगाल, कानपुर और मध्य प्रदेश में लीना को लेकर कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More