फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह में संबोधन का दौरान मां काली विवाद का जिक्र किया था. पीएम मोदी के भाषण खत्म होने के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना भी साधा. वहीं, अब महुआ मोइत्रा ने अमित मालवीय को लेकर तंज कसा है.
महुआ मोइत्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘बंगाल के लिए बीजेपी के ट्रोल-इन-चार्ज को सलाह है कि वे अपने आकाओं से कहें कि वे उन चीजों पर टिप्पणी करना बंद करें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. दीदी ओ दीदी ने उन्हें बूट दिलवाया. अब मां ओ मां उनके सीने पर पैर रखेगी.’
Would advise BJP Troll-In-Charge for Bengal to tell his masters to stop commenting on things they have no clue about.
Didi O Didi got them the boot.
Now Maa O Maa will get them a foot on their chest.— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 10, 2022
बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ‘दीदी ओ दीदी’ बोलना भाजपा के लिए भारी पड़ गया था और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
इससे पहले अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल बंगाल बल्कि पूरे भारत को मां काली की भक्ति का केंद्र बताते हैं. दूसरी ओर, एक टीएमसी सांसद ने मां काली का अपमान किया. उन पर कार्रवाई के बजाय ममता बनर्जी उनका बचाव करती हैं.’
Prime Minister Narendra Modi speaks reverentially about Maa Kaali being the center of devotion, not just for Bengal but whole of India. On the other hand, a TMC MP insults Maa Kaali and Mamata Banerjee instead of acting against her, defends her obnoxious portrayal of Maa Kaali… pic.twitter.com/6O4vYGkasi
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 10, 2022
बता दें महुआ मोइत्रा ने कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. इस बयान पर विवाद खड़ा हुआ तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी ने उनसे दूरी बना ली थी. इसके बाद महुआ ने टीएमसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अनफॉलो कर दिया और पार्टी से दूरी बना ली.