Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने हारी कैंसर की जंग ….
67 साल की उम्र में हुआ निधन
Junior Mehmood Death: बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले जूनियर महमूद आज कैंसर के आगे अपनी जिंदगी हार गए, उनकी मौत से फिल्मी जगत को गहरा सदमा लगा है. जानकारी के मुताबिक, जूनियर महमूद लम्बे समय से पेट के कैंसर की 4 स्टेज से गुजर रहे थे. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था. बीती रात तकरीबन दो बजे जूनियर महमूद ने अपनी अंतिम सांस ली और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
आज होंगे सपुर्द ए खाक
जानकारी अनुसार, आज जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सपुर्द ए खाक किया जाएगा, निधन के बाद जूनियर महमूद अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटे बहू, एक पोता छोड़ गए है. जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था, उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. बीते कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद को पेट के कैसर के बारे में जानकारी मिली थी, इस बात की जानकारी मास्टर राजू ने दी थी. इसके बाद फिल्मी इंड्रस्टी के कई लोग उन्हे देखने भी पहुंचे थे.
बीमारी का पता लगने के बाद से मास्टर राजू अक्सर जूनियर महमूद का हाल चाल लेने पहुंचा करते थे, उनके पोस्ट ने ही जूनियर महमूद की बुरी हालत की जानकारी दी थी. मास्टर राजू ने एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ”जूनियर महमूद जी के पेट में कैंसर का पता चला है, उसके लिए कृपया प्रार्थना करें. तब जॉनी लीवर जूनियर महमूद की मदद को आगे आए. महमूद के निकटतम दोस्त सलाम काजी भी उनके साथ हैं.”
जूनियर महमूद की ये थी आखिरी इच्छा
6 दिसंबर को एक ट्विटर यूजर ने जूनियर महमूद की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी आखिरी इच्छा का जिक्र करते हुए लिखा था कि, ‘जूनियर महमूद, जो कि बीते जमाने के सबसे प्यार चाइल्ड स्टार रहे हैं, अस्पताल में अपने स्टेज 4 कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने जितेंद्र से मिलने की इच्छा जताई है, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. और वो चाहते हैं कि उनके बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर उनसे मुलाकात करने आएं. मैं जितेंद्र जी और सचिन जी से अनुरोध करता हूं कि उनकी इस इच्छा को पूरा कर दीजिए क्या पता ये उनकी आखिरी ख्वाहिश साबित हो.’
जितेंद्र-सचिन पिलगांवकर ने की थी मुलाकात
इस पोस्ट का जवाब देते हुए सचिन की बेटी श्रेया ने बतायी कि, ‘उनके पिता जूनियर महमूद के साथ कॉन्टेक्ट में बने हुए हैं और उनसे मिले भी हैं. वहीं बीते जमाने के सुपरस्टार रहे जितेंद्र की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वायरल तस्वीरों में से एक में जितेंद्र, जूनियर महमूद से उनका हाल ले रहे थे. वहीं दूसरी में जितेंद्र, महमूद के सिर पर हाथ रखे खड़े थे. जूनियर महमूद से मुलाकात के बाद जितेंद्र काफी इमोशनल भी हुए. उनकी आंखों में महमूद की हालत देखकर आंसू भी आ गए थे.
Also read : Bollywood Buzz : जानें कौन है वो सितारे जिन्होने अपने खत्म होते कैरियर को दी रफ्तार …..
कौन थे जूनियर महमूद ?
जूनियर महमूद के नाम से मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट का असली नाम नईम सैय्यद था, सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें जूनियर महमूद के नाम से जाना गया. जूनियर महमूद ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी. उन्हें फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में विशिष्ट पहचान मिली, उन्होने ‘बचपन’, ‘गीत गाता चल’, ‘कटी पतंग’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘ब्रह्मचारी’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम करके नाम कमाया था. उनके दोस्त सचिन पिलगांवकर को भी कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा गया था, अपने समय में दोनों की जोडी काफी सफल रहीं.