Jump Ahead: अब यूट्यूब पर मिलेगा AI का मजा, जानें कैसे ?
Jump Ahead: विश्व भर में बीते कुछ समय से चल रहे एआई के दौर में अब यूट्यूब भला कैसे पीछे रह सकता है. यही वजह है कि, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. बता दें कि, इस फीचर की पहली बार मार्च में टेस्टिंग की गयी थी, यह फीचर यूट्यूब के यूजर को किसी भी वीडियो के मोस्ट पॉपुलर पार्ट पर जंप करने की अनुमति प्रदान करता है. Jump Ahead नामक विशेषता मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म और डेटा पर आधारित है.
Jump Ahead कैसे काम करता है?
यूट्यूब का कहना है कि, इस फीचर का आधार डेटा और एआई पर बना हुआ है, यूजर्स को इसमें वीडियो के उस हिस्से को देखने की अनुमति मिलती है, जो सबसे अधिक पसंद किया गया है. यहां यूजर्स को Jump Ahead नामक एक बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करते ही आप सीधे वीडियो के सबसे लोकप्रिय हिस्से पर जाएंगे. यानि अक्सर हम रील्स या शॉर्ट्स में कुछ देखते हैं और फिर यूट्यूब पर खोजते हैं. लेकिन इस फीचर अब आपका काम करेगा.
फिलहाल, यूएस एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को यह फीचर उपलब्ध कराया गया है. आपको इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. यह इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप सेटिंग में ट्राई एक्सपेरिमेंटल न्यू फीचर्स सेक्शन पर क्लिक करना होगा. यूजर्स इस सुविधा को चालू करने के लिए स्किप बटन पर दो बार टैप करेंगे.
Also Read: स्कैेमर्स ने निकाले फ्राड करने के नये तरीके, जानिए कैसे बचें
ग्लोबली होगा लॉन्च
इस फीचर को अगले कुछ हफ्तों में ग्लोबली रोलआउट किया जा सकता है. हालाँकि, यूट्यूब ने इस फीचर के औपचारिक रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. नया फीचर प्रीमियम यूजर्स की जांच से गुजर रहा है. कंपनी ने बताया कि, ये फीचर लॉन्ग वीडियोज में उपलब्ध नहीं होंगे. साथ में अधिक व्यूज वाले वीडियो पर यह काम करेगा.