सलमान की बेल पर अब कल आएगा फैसला
सलमान खान को काले हिरणों के शिकार के जुर्म में मिली सजा के खिलाफ जोधपुर सेशन कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई। सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान की सजा के खिलाफ स्थगन याचिका पर सलमान के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में ही रात गुजारनी पड़ेगी
अब सेशन कोर्ट के जज सलमान की जमानत याचिका पर फैसला शनिवार की सुबह सुनाएंगे। हालांकि सेशन कोर्ट का फैसला आने में और देर हो सकती है, क्योंकि आज सिर्फ सलमान के वकील ने अपनी दलीलें रखीं। अब शनिवार को सेशन कोर्ट के जज सरकारी वकील की दलील सुनेंगे और उसके बाद ही सेशन कोर्ट का फैसला आएगा। सेशन कोर्ट द्वारा सुनवाई शनिवार तक स्थगित करने के चलते सलमान खान को अब आज की रात भी जोधपुर सेंट्रल जेल में ही रात गुजारनी पड़ेगी।
Also Read : जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज
सेशन कोर्ट के जज ने सजा के स्थगन पर फैसला सुनाने से पहले निचली अदालत से जजमेंट का रिकॉर्ड मांगा है। सुनवाई के दौरान जहां बिश्नोई समाज की ओर से पेश हुए अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा है कि चश्मदीदों ने सब कुछ देखा और सलमान पर जुर्म साबित होता है, वहीं सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा कि गवाह भरोसे के लायक नहीं हैं। अभियोजन पक्ष के वकील ने दलील दी कि डीएनए जांच सलमान के खिलाफ गए हैं, वहीं सलमान के वकील की दलील थी कि एफएसएल जांच में गोली से मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
जानिए हर पल के अपडेट्स
– सलमान को उनके बॉडीगार्ड ने कपड़े, दवाएं और कुछ दूसरी जरूरी चीजें पहुंचाईं
– सलमान से मिलने जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं प्रीति जिंटा
– जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए गए
– सलमान के वकील जेल में जाकर उन्हें जमानत ना मिलने की जानकारी देंगे।
– सलमान से जेल में मिलने के लिए उनकी दोनों बहनें जेल के लिए रवाना हुईं
– शनिवार को सुबह 10.30 सलमान की जमानत पर सेशन कोर्ट के जज सुनाएंगे फैसला
– जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान के वकील की सारी दलीलें सुनीं
– करीब डेढ़ घंटे चली बहस
– सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी सलमान की जमानत पर शनिवार को सुनाएंगे फैसला
– जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान खान की सजा के स्थगन पर बहस पूरी हो गई है।
– सेशन कोर्ट में सलमान की सजा के स्थगन पर बहस जारी, वकील ने कहा ‘लंबी चल सकती है बहस’
– सलमान के वकील ने सेशन कोर्ट के जज से कहा सलमान को भी मिले संदेह का लाभ
– जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान की सजा स्थगन पर बहस जारी
– सलमान के वकील महेश बोड़ा ने दलीलें पेश करनी शुरू कीं
– सेशन कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुआ बिश्नोई समाज
– सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की
– सलमान के वकील महेश बोड़ा का दावा, मिल रही है धमकी। बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आए। इसके बावजूद वह सलमान के केस से जुड़े रहेंगे।
– वकील ने जताया भरोसा, आज सलमान को मिल जाएगी जमानत
– सलमान की जमानत पर सुनवाई के लिए जज रवींद्र कुमार जोशी भी कोर्ट पहुंचे
– वकील देसाई और सलमान की दोनों बहनों के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद हैं
– वकील आनंद देसाई के साथ सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता सेशन कोर्ट पहुंचीं
– सेशन कोर्ट में जज रवींद्र कुमार जोशी करेंगे सुनवाई
– सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले फॉरेस्ट अफसर ललित बोरा ने नागपुर में मीडिया से कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह एक बॉलीवुड सितारे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
– सुबह करीब 8.0 बजे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके वकील आनंद देसाई जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे
– आनंद देसाई के पास कुछ फाइलें हैं। वकील ने सलमान से कुछ बातचीत की और फाइलों पर उनके साइन लिए।
– आज सुबह 7.30 बजे सलमान ने जेल कैंटीन से अपने लिए ब्रेड और दूध ऑर्डर किया।
– सुबह 6.30 बजे सोकर जगे सलमान खान
– सलमान की जेल में पहली रात बैचेनी में गुजरी
– रातभर सलमान उसी कपड़े में रहे, जो पहनकर वह गुरुवार को कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने आए थे।
– रात 12.30 बजे सलमान बैरक के अंदर गए।
– रात 12.30 बजे तक सलमान बैरक के बाहर टहलते रहे
– सलमान ने जेल में रात का खाना लेने से किया इनकार।
जेल में सलमान का मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)