जेएसडब्ल्यू समूह करेगा केदारनाथ का पुर्ननिर्माण
जेएसडब्ल्यू समूह ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण और बहाली के कार्य को पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह साल 2013 में आई एकाएक बाढ़ में नष्ट हो गया था। कंपनी ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पुनर्निर्माण और बहाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
जेएसडब्ल्यू कराएगा केदारनाथ का पुनर्निमाण
एमओयू के मुताबिक जेएसडब्ल्यू समूह यहां आदि केदारनाथ कुटीर, संग्रहालय, सरस्वती नदी के घाटों, तीर्थ पुरोहित (पुजारियों) के घरों और केदारनाथ के घरों से संबंधित अन्य अवसंरचनाओं का पुर्ननिर्माण और बहाली करेगी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हिमालय में समुद्र तल से करीब 11,000 फीट ऊंचाई पर स्थित है।
Also Read : बिहार : दरवाजा खटखटाए बिना घर में प्रवेश पर मिली थूक कर चाटने की सजा
धार्मिक विरासत को बचाने के प्रति प्रतिबद्ध
जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने बताया, “जेएसडब्ल्यू समूह भारत के समृद्ध धार्मिक विरासत को बचाने के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि हमारे पुर्ननिर्माण प्रयासों से स्थानीय अवसंरचना के सुधार में मदद मिलेगी, साथ ही स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और बड़ी संख्या में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं विकसित करने में मदद मिलेगी।”केदारनाथ को साल 2013 में आई बाढ़ और भूस्खलन में काफी नुकसान पहुंचा था।